शाओमी का धमाकेदार ऑफर, मुफ्त में मिलेगा रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन, करना होगा ये
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की मानें तो 6 महीने में इस फोन की 23 लाख यूनिट बेची जा चुकी हैं
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की मानें तो 6 महीने में इस फोन की 23 लाख यूनिट बेची जा चुकी हैं। इस नए रिकॉर्ड का जश्न मनाने के लिए कंपनी ग्राहकों के लिए एक नया कॉन्टेस्ट लेकर सामने आई है। ये एक गेमिंग कॉन्टेस्ट है जिसमें यूजर्स को मुफ्त रेडमी नोट 3 जीतने का मौका मिल सकता है।
क्या है कॉन्टेस्ट?1. इसके लिए यूजर्स को शाओमी की वेबसाइट mi.com पर जाना होगा।
2. महज 7 सेकेंड में स्टेटमेंट टाइप करना होगा।
3. एक दिन में 2 बार गेम खेलना होगा और स्कोर फेसबुक पर अपलोड करना होगा।
4. इसमें लकी यूजर्स को डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा।
5. सोमवार से शुरु हुआ ये कॉनटेस्ट 29 सितंबर तक जारी रहेगा।
शाओमी कंपनी के मुताबिक, कंपनी हर 7 सेकेंड में एक फोन बेच रही है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन भारत में ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है।
Redmi Note 3 के फीचर्स:
Redmi Note 3 के दो वैरिएंट्स विभिन्न कीमतों में उपलब्ध होंगे। 2GB RAM/ 16GB के लिए 9,999 रुपये वहीं 3GB RAM/ 32GB इंटरनल मेमोरी के लिए 11,999 रुपये। दोनों ही वैरिएंट्स माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करते हैं। Redmi Note 3 Xiaomi का पहला फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन है। Redmi Note 3 में 5.5 इंच डिस्पले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 है। इस स्मार्टफोन में मैट फिनिश के साथ मेट बॉडी दी गई है। इसमें हेक्सा कोर 1.2GHz+1.8GHz स्नैपड्रैगन 650 चिप लगा है साथ ही 3जीबी और 2जीबी वैरिएंट की रैम दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है जिसमें फास्ट आटो फोकस और डुअल टोन LED फ्लैश है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियत है नोट3 में 4050mAh की जबरदस्त बैटरी है।
यह भी पढ़े,
यह क्या! अब रिलायंस जियो सिम कार्ड की होगी होम डिलिवरीः रिपोर्ट
लेनोवो जेड2 प्लस स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध, 100 फीसदी कैशबैक समेत शानदार लांच ऑफर्स
जल्दी करें! मोटो का 27000 रुपये का यह फोन मिल रहा महज 3500 रुपये में