इससे पहले की खराब हो आपका एसडी कार्ड, ध्यान दें इन जरुरी बातों पर
Precaution is better than cure इसी के चलते हम आपको आज वो 5 कारण बताने जा रहे हैं जिनके चलते आपका एसडी कार्ड खराब हो सकता है
कई बार होता है कि एसडी कार्ड काम करना बंद कर देता है। आपके साथ भी ये जरुर हुआ होगा। स्मार्टफोन का लगभग सारा डाटा हर कोई मेमोरी कार्ड में रखना पसंद करता है। लेकिन अगर आपका मेमोरी कार्ड खराब हो जाए तो क्या होगा। कहते हैं Precaution is better than cure इसी के चलते हम आपको आज वो 5 कारण बताने जा रहे हैं जिनके चलते आपका एसडी कार्ड खराब हो सकता है।
1- जब भी आप अपने एसडी कार्ड को किसी डिवाइस में इस्तेमाल करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप एसडी कार्ड को ठीक ढंग से इजेक्ट करें। कभी-कभी बिना इजेक्ट किए कार्ड को डिवाइस से निकालना कार्ड को डैमेज कर सकता है।पढ़े, 31900 रुपये वाला सैमसंग का यह फोन मिल रहा है महज 13490 रुपये में
2- इस बात का ख्याल रखें कि एसडी कार्ड को रफ तरीके से यूज न किया जाए। कभी-कभी कार्ड को रफ यूज करने से उसकी बॉडी खराब हो जाती है। आपको बता दें कि एसडी कार्ड को सही करने के लिए काफी महंगी सर्विस होती है।
3- वैसे तो ये एक छोटी सी जानकारी है लेकिन कई लोग इससे अनजान होते हैं। क्या आप जानते हैं कि एसडी कार्ड को लॉक किया जा सकता है जिससे आपकी फाइल्स सिक्योर रहती हैं। कार्ड के बराबर में एक छोटा सा स्विच होता है उसे दबा कर कार्ड लॉक किया जा सकता है।
4- अगर कार्ड ज्यादा पुराना हो गया हो तो बेहतर होगा कि डाटा का बैकअप लेकर उसे फॉर्मेट किया जाए जिससे वो ठीक प्रकार से काम कर सके।
5- कभी-कभी आपका मेमोरी कार्ड सही से काम नहीं करता है और आपको लगने लगता है कि कार्ड खराब हो गया है। ऐसे में ध्यान दीजिए की क्या आपने अपना कार्ड किसी डिवाइस में अटैच किया था। ध्यान रहे कि बिना सुनिश्चित करें (किसी डिवाइस में वायरस है या नहीं) कार्ड को किसी भी डिवाइस से अटैच न करें।