Move to Jagran APP

रैनसमवेयर वायरस से बिना पैसे दिए भी बच सकते हैं आप, जानें तरीका

अगर आपके पीसी पर रैनसमवेयर वायरस का अटैक हो गया है| ऐसे में अपने पीसी से वायरस को बिना पैसे दिए भी ठीक किया जा सकता है|

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sat, 23 Sep 2017 04:00 PM (IST)
Hero Image
रैनसमवेयर वायरस से बिना पैसे दिए भी बच सकते हैं आप, जानें तरीका

नई दिल्ली(जेएनएन)। डिजिटल होती दुनिया अपने साथ वायरस का खतरा भी बढ़ा रही है। हाल ही में रैनसमवेयर वायरस ने दो-तीन बार यूजर्स को अपना शिकार बनाया| इस अटैक के कारण दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी, बैंक्स आदि के हजारों कंप्यूटर्स को अटैक किया गया। अब इसका खतरा बड़े संस्थानों के साथ व्यक्तिगत पीसी और यूजर्स तक फैल गया है|

आइए सबसे पहले जानें रैनसमवेयर वायरस है क्या?

क्या है रैनसमवेयर?
रैनसमवेयर एक तरह का साइबर हमला है। यह वायरस यूजर के कंप्यूटर पर पूरी तरह से कंट्रोल कर पेमेंट की डिमांड करता है। यह वायरस सिर्फ कंप्यूटर ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन को भी नुकसान पंहुचा सकता है। यह वायरस बिना आपकी जानकारी के कंप्यूटर या स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेता है, इसके जरिए ये यूजर की जानकारी को एन्क्रिप्ट कर लेता है। इस तरह हैकर के पास यूजर के डाटा पर पूरा-पूरा एक्सेस हो जाता है। फिर हैकर यूजर को उसका डाटा ब्लॉक करने की धमकी दे, उससे पैसे ऐंठता है| डाटा के एवज में यूजर से बतौर फीस 0.3 से 1 बिटक्वाइन तक की मांग की जाती है, जिसकी कीमत 400 यूरो से लेकर 1375 यूरो तक होती है| बिटक्वाइन डिजिटल ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल होने वाली एक तरह की वर्चुअल करेंसी है।

ऐसे साइबर अटैक से आप कैसे बचें?
हालांकि यह एक खतरनाक वायरस है| लेकिन फिर भी कुछ सावधानियां बरत कर आप इससे बच सकते हैं|

डाटा का बैकअप रखें
रैनसमवेयर वायरस से सबसे ज़्यादा नुक्सान डाटा का होता है| यूजर का पर्सनल डाटा, फोटोज, डाक्यूमेंट्स आदि सभी पर अटैक होता है| इसलिए सबसे पहले आप अपने डाटा का पूरा बैकअप रखें| यह भी ख्याल रखें की यह बैकअप आपने इंटरनेट का इस्तेमाल करके न किया हो| कोशिश करें कि बैकअप किसी हार्ड ड्राइव में रख लें| इससे कितना ही खतरनाक वायरस हो, आपके डाटा का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा|

फाइल्स को अनलॉक करें और रैनसमवेयर को रिमूव करें
अगर आपके पीसी पर रैनसमवेयर का अटैक हो जाता है तो आपके डाटा को अनलॉक करने के लिए पैसे मांगे जाएंगे| लेकिन पैसे देने के बाद भी कोई गारंटी नहीं है की आपको आपका डाटा वापस मिल जाएगा की नहीं|
- बिना पैसे दिए इस वायरस से निबटने के लिए सबसे पहले विंडोज डिस्क को इन्सर्ट कर के पीसी को रिबूट करने की कोशिश करें|
- आपकी मशीन को हार्ड ड्राइव की जगह डिस्क से बूट होना चाहिए|
- अगर ऐसा नहीं होता तो आप F8 प्रेस करें|
- इसके बाद आपको ऑपरेटिंग सिस्टम को रिपेयर या दोबारा से इनस्टॉल करने का विकल्प मिलेगा|
- मशीन को रिपेयर या दोबारा इनस्टॉल करने से वायरस चला जाना चाहिए|

एंटी वायरस है जरुरी
किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन में एंटी वायरस होना बेहद जरुरी है| एंटी वायरस रैनसमवेयर या किसी अन्य खतरनाक वायरस से भी बचने में आपकी मदद करता है| एंटी वायरस आसानी से पहचान लेता है की आपकी डिवाइस में कौन सा वायरस है|

किसी भी एप या लिंक पर न करें क्लिक
रैनसमवेयर फाइल या डाटा को हैक करने के लिए सबसे पहले डिवाइस में कुछ एप डाउनलोड करता है| ऐसे में कई बार ब्राउज करते वक्त कुछ ऐसे पॉप-अप लिंक सामने आते हैं और हम ज्यादा ध्यान ना देते हुए क्लिक कर देते हैं| ऐसा बिल्कुल भी न करें| कोई भी ऐसा लिंक, एप या कुछ भी जिस पर जरा सा भी संदेह हो, उस पर क्लिक न करें|  

यह भी पढ़ें:

अमेजन और फ्लिपकार्ट दे रहे हैं बड़ा ऑफर: सामान आज खरीदिए पैसा दीजिए एक साल बाद

चेक का गलत इस्तेमाल रोकने को इस बैंक ने शुरू की खास सेवा

IUC चार्ज में कटौती का क्या मतलब? जानें मन में आने वाले हर सवाल का जवाब