Move to Jagran APP

ऑनलाइन करते हैं शॉपिंग तो इस तरह बचाएं पैसे

अमेजन इंडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां कंज्यूमर्स को हर चीज उपलब्ध होती है। आपको बता दें कि कंज्यूमर्स ने नेशनल रिटेल फेडरेशन 2015 में अमेजन को फेवरेट 50 की लिस्ट में शामिल किया थ

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2016 02:00 PM (IST)

अमेजन इंडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां कंज्यूमर्स को हर चीज उपलब्ध होती है। आपको बता दें कि कंज्यूमर्स ने नेशनल रिटेल फेडरेशन 2015 में अमेजन को फेवरेट 50 की लिस्ट में शामिल किया था। जाहिर है कि अमेजन प्राइम फ्री और जल्दी डिलीवरी के ऑफर्स देकर लोगों को खुद की तरफ काफी खींच रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आप अमेजन पर शॉपिंग के दौरान काफी पैसे बचा सकते हैं। चलिए जरा आपको इन तरीकों से रूबरू करा देते हैं।

1- बिना अमेजन प्राइम सब्सक्राइब करें पाएं 2 दिन में डिलीवरी

बिना अमेजन प्राइम को सब्सक्राइब किए भी 2 दिन में डिलीवरी पा सकते हैं। दरअसल, प्राइम अकाउंट होल्डर अपने घर के किसी भी एक बड़े सदस्य को अपने अकाउंट में फ्री फॉर चार्ज एड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जिसे आपने एड किया है उसका अमेजन इंडिया पर अकाउंट होना चाहिए साथ ही आप दोनों का एड्रेस एक होना चाहिए। जैसे ही नया मेंबर(जिसे आपने एड किया है) वेरीफाय कर दिया जाएगा वैसे ही वो फ्री 2 दिन में डिलीवरी, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन फोटो स्टोरेज और Kindle की लाइब्रेरी का मजा ले पाएंगे।

ध्यान रहे कि आप दोनों के क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राइम अकाउंट में एड होनी चाहिए।

2- क्या आप प्राइम मेंबर नहीं है, फिर भी पा सकते हैं फ्री डिलीवरी

अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर नहीं हैं तो भी आप फ्री डिलीवरी का मजा उठा सकते हैं। अगर आप 25 डॉलर की किताबें या फिर 49 डॉलर के प्रोडेक्ट्स ऑर्डर करते हैं तो आपका शिपिंग चार्ज नहीं लगेगा और 5 से 8 दिनों में आपका ऑर्डर डिलीवर कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर आप बेकार की चीजें खरीद कर ओवरबजट नहीं जाना चाहते हैं तो आप FillerItem.com पर जा सकते हैं यहां आपको 49 डॉलर तक पहुंचने के लिए सही प्रोडेक्ट मिल जाएंगे।

3- पाएं ढेर सारा डिस्काउंट

अगर आप हमेशा ही घर का सामान अमेजन के ब्रिक एंड मोर्टर रिटेलर से खरीदते हैं तो आपको हमेशा लंबी लाइन लगाने की जरुरत नहीं है। मतलब ये, कि आप प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करके अपने घर के सामान की डिलीवरी को शिड्यूल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप हर शिड्यूल ऑर्डर पर 15 फीसदी का डिस्काउंट पा सकते हैं। ध्यान रहे कि एक शिड्यूल ऑर्डर में 5 या उससे ज्यादा प्रोडेक्ट होन चाहिए। अगर आपने 5 से कम प्रोडेक्ट शिड्यूल किए हैं तो आपको महज 5 फीसदी का ही डिस्काउंट दिया जाएगा।

4- सेल्स टैक्स और शिपिंग टैक्स को न देना

अमेजन के नियम कानून के मुताबिक अगर थर्ड पार्टी सेलर न चाहें तो अमेजन कंज्यूमर से सेल्स टैक्स नहीं ले सकता। इसके लिए थर्ड पार्टी को उसी राज्य में होना होगा जहां उसे डिलीवरी देनी है। जहां तक शिपिंग की बात है तो जब भी आप कोई प्रोडेक्ट खरीदते हैं तो वहां, स्पष्ट रुप से लिखा होता है कि शिपिंग चार्ज लगेगा या नहीं, तो आप वहां से चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े,

शाओमी रेडमी 4 की तस्वीरें हुईं लीक, सितंबर तक हो सकता है लांच

स्मार्टफोन यूजर्स खबरदार! फोन की बैटरी से ट्रैक की जा सकती आपकी लोकेशन

आईफोन के सस्ते होने का था इंतजार, मिल रहा है 13000 रुपये से भी अधिक का डिस्काउंट