Move to Jagran APP

इस तरह रखें पेनड्राइव का पासवर्ड, न होगा हैक न होगा डाटा चोरी

ये छोटी डिवाइस इस्तेमाल करने में सुविधाजनक है तो वहीं, इस साइज के चलते ही इसके खोने या खराब होने की संभावना भी बनी रहती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2016 12:00 PM (IST)

हम सभी यूएसबी फ्लैश ड्राइव यानि पेनड्राडव का इस्तेमाल करते ही हैं। ये यूएसबी स्टीक्स फाइल्स को सुरक्षित रखने, फाइल ट्रांसफर करने इत्यादि में काम आती हैं। छोटी होने के चलते ये easy-to-handle हैं। पेनड्राइव को जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। एक तरफ ये छोटी डिवाइस इस्तेमाल करने में सुविधाजनक है तो वहीं, इस साइज के चलते ही इसके खोने या खराब होने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में यूएसबी ड्राइव को सिक्योर करना ही एक बेहतर तरीका है जिसके चलते आपका महत्वपूर्ण डाटा किसी गलत हाथ में न लग पाए।

आपको बता दें कि कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन्स हैं जो आपकी पेनड्राइव को एनक्रिप्ट कर सकते हैं। तो चलिए आपको इन सॉफ्टवेयर के बारे में बता देते हैं।

1- VeraCrypt

VeraCrypt एक दमदार एनक्रिप्शन टूल है। हालांकि, ये हार्ड डिस्क को एनक्रिप्ट करने के लिए बनाई गई है लेकिन इससे पेनड्राइव को भी सुरक्षित किया जा सकता है। ये एप्लिकेशन पेनड्राइव के लिए एनक्रिप्शन पासवर्ड बनाती है। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो अपनी किसी भी अहम फाइल को ज्यादा सिक्योर भी कर सकते हैं। एनक्रिप्टेड फ्लैश ड्राइव केवल VeraCrypt के माध्यम से ही खोली जा सकती है।

2. DiskCryptor

इसके जरिए भी पेनड्राइव को एनक्रिप्ट किया जा सकता है। VeraCrypt से ये सॉफ्टवेयर ज्यादा आसान है। इस सॉफ्टेवयर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद पेनड्राइव को सिस्टम में लगा दें। यहां आपको कुछ डिटेल भरनी होंगी जैसे पासवर्ड आदि। जिसके बाद आपकी पेनड्राइव एनक्रिप्ट कर दी जाएगी।

ये दो ऐसी एप्लीकेशन्स हैं जो आपकी पेनड्राइव को सिक्योर कर सकती हैं। तो अगर आप भी अपनी यूएसबी ड्राइव को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाना चाहते हैं तो इन एप्लीकेशन्स को डाउनलोड कीजिए।

यह भी पढ़े,

मात्र 165 रुपये में कराएं इंश्योरेंस, फोन डैमेज होने पर मिलेगी पूरी रकम

इस यूएसबी से मात्र कुछ सेकेंड्स में ऐसे खराब हो सकता है किसी का भी कंप्यूटर

ये हैं 1000 रुपये से भी कम कीमत के दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन