Move to Jagran APP

चोरी हुए मोबाइल को वापस पाने के लिए वायरल हो रही इस Trick में है आधा सच, आधा झूठ

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें खोए हुए स्मार्टफोन को ढूंढने का तरीका बताया गया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 08 Feb 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
चोरी हुए मोबाइल को वापस पाने के लिए वायरल हो रही इस Trick में है आधा सच, आधा झूठ

नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल फोन लगभग हर इंसान के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। आज के समय में महंगे स्मार्टफोन आने लगे हैं और लोग अपनी सहूलियतों के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, जब ये गुम या खो जाते हैं तो जिंदगी मुश्किलभरी हो जाती है। गुम मोबाइल वापस पाना भी एक टेढ़ी खीर होती है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इनदिनों एक मैसेज चल रहा है जो कुछ इस तरह का है।

मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें?

आजकल हम सभी के पास महंगे मोबाइल फोन होते है। अगर आपका फोन गुम हो जाता है तो आप उसे वापस कैसे पा सकते है। प्रत्येक मोबाइल का IMEI (International Mobile Equipment Identity) no. होता है। इसके माध्यम से आप विश्व में कही भी अपना मोबाइल ट्रैक कर सकते है।

यह कैसे काम करता है?

1. अपने फोन से *#06#डायल करें।

2. आपका फोन 15 अंकों का एक यूनिक कोड दिखाएगा।

3. इसे संभाल कर कहीं लिख लें, फोन में न सेव करें।

4. अगर आपका फोन गुम हो जाए तो इस नम्बर को नीचे लिखी डिटेल के साथ _*cop@vsnl.net* पर ईमेल कर दें।

Your name:-__

Address :- __

Phone model :-__

Make :-___

Last used no. :-__

Email for *communication:___

Missed date:- __

IMEI no :- __

5. पुलिस में जाने की जरूरत नहीं।

6. आपका फोन अगले चौबीस घंटों में जीपीआरएस के जरिये ट्रैक हो जाएगा और आपका हैंडसेट आपका नंबर बदल जाने की दशा में भी मिल जाएगा।

सोशल मीडिया पर चल रहे इस मैसेज व दिए गए मेल आईडी के बारे में जब पड़ताल की गई तो जानकारी मिली कि इस मैसेज में आधा सच है और कई सारी सूचनाओं को एक साथ जोड़ कर पेश किया गया है। इस मैसेज में बताया गया ईमेल आईडी cop@vsnl.net चेन्नई पुलिस कमिश्नर का है। हालांकि, यह सही है कि भारत में कहीं से भी कोई भी ईमेल भेज सकता है जो चेन्नई सिटी पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचेगा।

हालांकि, जिस तरह की सर्विस की बात मैसेज में की गई है, वह केवल तमिलनाडु के लिए ही है मतलब कि केवल तमिलनाडु के निवासियों की चोरी गए मोबाइल फोन को ढ़ूंढ़ने के लिए स्थानीय पुलिस इस सेवा का लाभ देगी ना कि देशभर के बाकी राज्यों के।

इसलिए यह मैसेज भ्रामक है कि कोई भी शख्स अपने गुम या चोरी गए मोबाइल फोन को इस सर्विस का इस्तेमाल करते हुए ट्रैक कर सकता है। अतः ऐसे मैसेज पर ज्यादा ध्यान न दें, बशर्तें आप तमिलनाडु के निवासी नहीं हों।

यह भी पढ़े,

घर बैठे फ्यूज बल्ब से बनाएं पावरफुल मूवी प्रोजेक्टर, 10 रुपये भी नहीं होंगे खर्च

एंड्रायड स्मार्टफोन में बिना टाइप किए लिखें मैसेज, ये 3 Hidden फीचर्स हैं बहुत खास

व्हाट्सएप की वजह से फोन मेमोरी हो रही है फुल, इन 5 स्टेप्स में करें निदान