इस यूएसबी से मात्र कुछ सेकेंड्स में ऐसे खराब हो सकता है किसी का भी कंप्यूटर
हांगकांग की एक टेक्नोलॉजी मैनुफैक्चरर कंपनी USB Kill 2.0 यूएसबी थंब ड्राइव बेच रही है जिसे किसी भी अनधिकृत कंप्यूटर में लगाने से वो काम करना बंद देता है
हांगकांग की एक टेक्नोलॉजी मैनुफैक्चरर कंपनी USB Kill 2.0 यूएसबी थंब ड्राइव बेच रही है जिसे किसी भी अनधिकृत कंप्यूटर में लगाने से वो काम करना बंद देता है। इसकी कीमत 49.95 डॉलर यानि करीब 3300 रुपये है। ये एक ऐसी यूएसबी है जो प्लगइन होते ही डिवाइस को नष्ट कर देती है। कंपनी ने बताया कि USB Kill 2.0 किसी भी डिवाइस से कनेक्ट होकर उसके यूएसबी पावर सप्लाई के जरिए अपना कैपेसिटर्स चार्ज करता है और फिर उसे डिस्चार्ज देता है।
आपको बता दें कि यूएसबी स्टिक 200 वॉल्ट डीसी पावर को मशीन में छोड़ता है जो कि मशीन की लिमिट से कहीं गुना ज्यादा है। ये पूरी प्रक्रिया महज 1 सेकेंड में कई बार होती है। जब तक इसे बाहर नहीं निकाला जाता है। हालांकि, कंपनी ने ये साफ तौर पर कहा है कि इस डिवाइस को डाटा डिलीट करने या डिवाइस को नष्ट करने के लिए नहीं बनाया गया है। ये यूएसबी स्टिक व्हीसलब्लोअर, पत्रकार, एक्टिविस्ट के लिए काफी अहम साबित होगी। इसके द्वारा ये सभी लोग अपना गोपनीय डाटा संभाल कर रख पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि ये यूएसबी फिलहाल कंपनियों को टेस्ट करने के लिए दी जा रही है जिससे ये पता चल पाए कि ये डिवाइस कितनी कारगर है।
यह भी पढ़े,
13 एमपी कैमरा वाले एचटीसी के इस फोन पर मिल रहा है 4900 रुपये का डिस्काउंट, पढ़ें और भी ऑफर