खुशखबरी! एचपी यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस
रिलायंस आने वाले कुछ समय में जियो 4जी सर्विस को लांच करने वाली है। इससे पहले ही कंपनी ने एक प्रीव्यू ऑफर निकाला है जिसके जरिए यूजर्स इस सर्विस का शुरुआती अनुभव ले सकते हैं
रिलायंस आने वाले कुछ समय में जियो 4जी सर्विस को लांच करने वाली है। इससे पहले ही कंपनी ने एक प्रीव्यू ऑफर निकाला है जिसके जरिए यूजर्स इस सर्विस का शुरुआती अनुभव ले सकते हैं। अब रिलायंस भारतीय एचपी यूजर्स के लिए एक ऑफर ले आई है जिसके तहत वो JioFi 2 हॉटस्पॉट डिवाइस खरीद सकते हैं और रिलायंस जियो 4जी इंटरनेट सर्विस का मजा उठा सकते हैं।
टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट की मानें तो इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए भारतीय एचपी यूजर्स के पास एचपी की तरफ से रिलायंस जियो 4जी इंटरनेट सर्विस का एक मेल आना जरुरी है। इसके बाद यूजर्स को उस मेल की कॉपी रिलायंस डिजिटल या फिर डिजिटल मिनी एक्सप्रेस स्टोर के पास ले जानी होगी और वो वहां से JioFi 2 डिवाइस 2899 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस ऑफर के तहत एचपी यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, कॉल्स और एसएमएस 90 दिनों के लिए फ्री मिलेंगे। वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को MyJio एप पर लॉगइन करना होगा। यूजर्स को 1977 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सर्विस को एक्टिवेट कराना होगा। आपको बता दें कि एक्टिवेशन में 24 घंटे का समय लग सकता है।
यह भी पढ़े,
क्या! 100 फीसदी कैशबैक और धमाकेदार डिस्काउंट पर पाएं गैजेट्स, LeMall for All लाया दिल जीतने वाले ऑफरअभी भी 7999 रुपये का यह फोन मिल रहा है 1499 रुपये में
जल्दी करें! इस फोन पर हुई 6000 रुपये की भारी भरकम कटौती, ऑफर लिमिटेड