Move to Jagran APP

13 एमपी कैमरा वाला एचटीसी डिजायर बजट स्मार्टफोन हुआ 2000 रुपये सस्ता

एचटीसी ने अपने डिजायर 626 डुअल सिम हैंडसेट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती का ऐलान किया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2016 03:22 PM (IST)

एचटीसी ने अपने डिजायर 626 डुअल सिम हैंडसेट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। कटौती के बाद एचटीसी डिजायर 626 डुअल सिम स्मार्टफोन अब 11,990 रुपये में मिलेगा। यह दूसरी बार है जब एचटीसी ने अपने इस हैंडसेट की कीमत में कटौती की है| इससे पहले हैंडसेट को 1,000 रुपये सस्ता किया गया था।

पढ़ें, शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ शाओमी एमआई मैक्स बजट स्मार्टफोन भारत में लांच

एचटीसी के इस फोन को भारत में 5 फरवरी 2016 को 14,990 रुपये में लांच किया गया और पहली कटौती का ऐलान 9 फरवरी को कर दिया गया। उस वक्त डिजायर 626 डुअल सिम की कीमत 13,990 रुपये निर्धारित की गई थी। अब यह फोन 11,990 रुपये में मिलेगा।

एचटीसी डिज़ायर 626 डुअल सिम स्मार्टफोन हुआ 2,000 रुपये सस्ता
अब आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी याद दिल देते हैं| एचटीसी के इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर है के साथ 2 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरों से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 32 डिजायर 626 डुअल सिम को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी।