HTC भी Apple की राह पर, HTC U 11 ग्लॉसी रेड कलर में आएगा बिना हेडफोन जैक
लीक हुए वीडियो में HTC U 11 को ग्लॉसी रेड कलर में दिखाया गया है
नई दिल्ली(जेएनएन)। HTC के नए स्मार्टफोन HTC U 11 को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही थी। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका एज सेंसर फीचर के साथ लॉन्च किया जाना है। इस स्मार्टफोन को 16 मई को लॉन्च किया जाना है। ऐसे में इस स्मार्टफोन का नया वीडियो लीक हुआ है। जिसमें डिवाइस से जुड़ी तस्वीर और स्पेसिफिकेशन लीक हुए है। मशहूर @OnLeaks ने यह वीडियो जारी किया है।
लीक हुई खबर के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक नही दिया गया है। इस वीडियो में HTC U 11 को ग्लॉसी रेड कलर में दिखाया गया है। तस्वीर में डिवाइस के बायें किनारे को खाली दिखाया गया है जबकि दायें किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में नीचे की ओर टाइप-सी पोर्ट नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन के ऊपरी ओर माइक के लिए एक छेद दिया गया है और सिम स्लॉट भी नजर आ रहा है। डिवाइस में फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Here come a new one... #HTCU11 renders + 360° video + dimensions (based upon factory CAD) on behalf of @91mobiles... https://t.co/DspDU3qUah pic.twitter.com/AINmH6OYjI
— OnLeaks (@OnLeaks) 5 May 2017
हो सकते है यह फीचर्स:
खबरों की माने तो, HTC U 11 ड्यूल सिम सपोर्टेड होगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर पर काम करेगा। इस फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया होगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 GB रैम मौजूद होगा। साथ ही यह डिवाइस एक स्लिम डिजाइन में पेश हो सकती है।
कैमरे:
कैमरे की अगर बात करें तो HTC U 11 में 12 MP सोनी IMX362 का रियर कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। इससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन सेल्फी सेंट्रिक हो सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 64 GB या 128 GB स्टोरेज के साथ पेश हो सकता हैं। जिसमें क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3000 mAh की बैटरी होने की उम्मीद हैं।
कनेक्टिविटी:
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर होने का पता चला है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऊपर की तरफ ड्यूल स्पीकर और नीचे की तरफ एक USB टाइप-सी पोर्ट होगा। फोन में 3D ऑडियो या हाई-रिजोल्यूशन ऑडियो के साथ चार माइक्रोफोन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
गूगल जल्द जारी करेगा Android O अपडेट, नॉगट बीटा प्रोग्राम होगा खत्म
गूगल जल्द जारी करेगा Android O अपडेट, नॉगट बीटा प्रोग्राम होगा खत्म
मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है स्लिम लुक में