लॉन्च से पहले ही भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुआ यह स्मार्टफोन, जानें खासियतें
एचटीसी यू11 को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की खबर सामने आई है। दरअसल, कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर इसे लिस्ट किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी के फ्लैगशिप हैंडसेट U11 को कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस लिस्टिंग में फोन की कीमत के बारे में पता नहीं चला है। इस फोन को पिछले महीने ताइवान में हुए एक इवेंट में पेश किया गया था। यूरोप में एचटीसी U11 की कीमत 749 यूरो यानि करीब 53,000 रुपये है। वहीं, अमेरिका में इसकी कीमत 749 डॉलर यानि करीब 48,000 रुपये है।
HTC U11 की खासियतें:
स्मार्टफोन के साथ संपर्क की नई क्षेत्री के तहत इसमें एज सेंस फीचर का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन IP67 वॉटर और डस्ट रेसिसटेंड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। साथ ही यह गूगल अस्सिटेंट और अमेजन एलेक्सा AI से लैस है। ताइवान में यह फोन अमेजिंग सिल्वर, सैफायर ब्लू, ब्रिलियंट ब्लैक, आइस व्हाइट और सोलर रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
HTC U11 के फीचर्स:इसमें 5.5 इंच का क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर एचटीसी की स्कीन दी गई है। स्टोरेज और वेरिएंट के आधार पर इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह 1.4 माइक्रोन पिक्सल, अल्ट्रा स्प्रेड ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ओआईएस, अपर्चर एफ/1.7, डुअल-एलईडी फ्लैश, स्लो मोशन और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो बीएसआई सेंसर और फुल एचडी रिकॉर्डिंग से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी 3.0 टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।
यह भी पढ़ें:
वोडाफोन ने पेश किया शानदार ऑफर, दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 GB 4G डाटा
फ्लिपकार्ट का फादर्स डे पर खास ऑफर, सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका
ये 5 एंड्रायड स्मार्टफोन्स हैं आपके फोन्स से ज्यादा बेहतर, जानें इनमें क्या है खास