ड्यूल रियर कैमरा के साथ 27 जून को लॉन्च होगा इस कंपनी का स्मार्टफोन
हुआवे ने एक आधिकारिक पोस्टर के माध्यम से पुष्टि की है कि हॉनर 9 स्मार्टफोन 12 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे की अपकमिंग स्मार्टफोन हॉनर 9 को लेकर अभी तक कई लीक खबरें और जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि हॉनर 9 स्मार्टफोन 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन के कई तस्वीरें और उसके फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है। हालांकि कंपनी आयन सभी बातों की अभी तक पुष्टि नहीं की। लेकिन आपको बता दें कि कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन के लॉन्च के तारीख से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हॉनर 9 स्मार्टफोन को 12 जून पेरिस में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने जारी किया पोस्टर:
इसके साथ ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। इसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी 12 जून को एक इवेंट का आयोजन कर रही है और इसमें हॉनर 9 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। सामने आए पोस्टर में चीन के लोकप्रिय एक्टर और सिंगर Hu Ge के हाथ में यह पोस्टर दिखाया गया है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि पोस्टर में स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट के बारे में भी जानकारी दी गई है। जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को दूसरे कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
कीमत से उठा पर्दा:
रिपोर्ट के मुताबिक, हॉनर 9 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है और अब एक नई लीक से अपकमिंग डिवाइस के कीमत का पता चला है। हॉनर 9 स्मार्टफोन 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 युआन होगी, 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 2899 युआन होगी, जबकि 6 GB के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 युआन होगी।
हॉनर 9 के दूसरे फीचर्स:
इससे पहले इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हुए थे, हॉनर 9 में 5.2-इंच का फुल HD डिस्प्ले हो सकता है। यह स्मार्टफोन किरिन 960 चिपसेट पर आधारित हो सकता है। खबरों की मानें तो, कंपनी इसे दो रैम वेरियंट 4 GB और 6 GB में लॉन्च कर सकती है। हॉनर 9 स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है।
यह भी पढ़ें: