Move to Jagran APP

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और आइडिया ने 84GB डाटा प्लान किए पेश

84GB डाटा प्लान लेने की सोच रहे थे, तो सिर्फ जियो नहीं बल्कि एयरटेल और आइडिया के प्लान विकल्प भी हैं मौजूद

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 09 Oct 2017 02:00 PM (IST)
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और आइडिया ने 84GB डाटा प्लान किए पेश

नई दिल्ली(जेएनएन)। रिलायंस जियो से यूजर्स का ध्यान हटाकर अपनी ओर आकर्षित करने में तमाम टेलिकॉम कंपनियां अभी भी पुरजोर कोशिश कर रही हैं। महीने की शुरुआत में ही आइडिया और एयरटेल ने जियो के 399 रुपये के प्लान के मुकाबले अपना 495 प्लान पेश किया है।

किस तरह मिल रही जियो को टक्कर
जियो का नया सब्सक्राइबर बनने वाले ग्राहकों को 99 रुपये की मेम्बरशिप के साथ 399 रुपये वाला प्लान कुल मिलाकर 498 रुपये का पड़ता है। शायद इसी को ध्यान में रख कर आइडिया और एयरटेल ने 495 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इसके अंतर्गत अनलिमिटेड वॉयस कालिंग के साथ प्रति दिन 1GB डाटा दिया जाएगा। कुल मिलाकर 84GB मिलेगा। लेकिन यह प्लान सिर्फ नए ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।

अनलिमिटेड कालिंग में शर्ते लागू
आइडिया और एयरटेल के प्लान में अनलिमिटेड कालिंग में कुछ शर्ते भी हैं। इसके अंतर्गत ग्राहकों को प्रतिदिन 300 मिनट और प्रति सप्ताह 1200 मिनट की बाध्यता होगी। इसके सामने जियो में अनलिमिटेड कालिंग में किसी भी तरह की बाध्यता नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्लान को हिमाचल प्रदेश में लागू कर दिया गया है। अन्य सर्किल में इसकी उपलब्धतता जांच लें।

जियो 399 रुपये का प्लान
जियो के इस प्लान के तहत, यूजर्स को 399 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलेगी।

एयरटेल बनाम जियो 799 रु प्लान
जियो ने कुछ समय पहले खासतौर से आईफोन यूजर्स के लिए ऑफर पेश किया था। तब एयरटेल भी 799 रुपये का मिलता-जुलता प्लान लेकर आई थी।

  • जियो के 799 के प्लान में प्रति दिन 3GB डाटा, फ्री वॉयस कॉल्स, एसएमएस और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन दिया गया है।
  • एयरटेल के 799 प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स के साथ प्रति दिन 3GB डाटा दिया गया है। यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है।

दोनों ही प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
 

यह भी पढ़ें: 

जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम

ऑनलाइन सेल में टीवी, लैपटॉप पर 20000 और स्मार्टफोन पर 5000 रु तक की छूट

आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर