रिलायंस जिओ इफेक्ट: 10 साल में पहली बार आईडिया को लगा ये बड़ा झटका
टेलिकॉम कंपनी आईडिया को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 385 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ की लॉन्चिंग के बाद टेलिकॉम बाजार को घाटे का सामना करना पड़ा है। मार्च 2007 की शुरुआत के बाद पहली बार आईडिया को तिमाही नतीजों में घाटे हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 385 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में आईडिया को 91.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। आईडिया ने अपने बयान में बताया कि उसने दिसंबर तिमाही में कस्टमर्स को बनाए रखने के लिए मोबाइल वॉयस कॉल रेट्स में 10.6 फीसदी तक की कटौती कर दी थी। वहीं, डाटा कीमतों में भी कंपनी ने 15 फीसदी तक की बड़ी कटौती कर दी थी।
कई ग्राहकों ने छोड़ा साथ: अगर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आईडिया यूजर्स की संख्या 5.41 करोड़ से घटकर 4.6 करोड़ हो गई थी। वहीं, प्रति ग्राहक आय 130 रुपये से घटकर 111 रुपये रह गई थी। जिओ की लॉन्चिंग के बाद से आईडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। प्राइस वार के तहत कीमतें करना आईडिया के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ है।
आपको बता दें कि 5 सितंबर में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जिओ की लॉन्चिंग की थी। इसके तहत वेलकम ऑफर दिया जा रहा था, जिसमें अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, इंटरनेट डाटा और एसएमएस जैसी सुविधाएं दी जा रही थी। जिसके बाद सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने वॉयस कॉल और इंटरनेट के प्लान्स में भारी कटौती की। इस तरह के कॉम्पटीशन के चलते टेलिकॉम कंपनियों की आय में भारी गिरावट आई।
यह भी पढ़े,
मोटोरोला लॉन्च करेगा कलरफुल Moto Mod, LED लाइट इस तरह करेगी काम
Asus Zenfone 3s Max खरीद सकते हैं मात्र 2500 रुपये प्रति महीना में, नहीं देना होगा कोई ब्याज