आइडिया फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस की हुई शुरुआत, अब यूजर्स अपनी गाड़ियों पर रख पाएंगे नजर
प्रयेस शेट्टी ने कहा, “फिलहाल ज्यादातर कंपनियों के पास ट्रैकिंग सिस्टम नहीं है। साथ ही, बड़ी कंपनियां थर्ड पार्टी के जरिए कार्गो को ट्रैक करती हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी कंपनी आइडिया ने दिल्ली में फ्लीट ट्रैकिंग सर्विस शुरु की है। यह सर्विस वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखेगी। इसके तहत नए सिम कार्ड दिए जाएंगे। आइडिया के स्ट्रैटेजी और प्लैनिंग यूनिट के वीपी प्रयेस शेट्टी ने कहा, “फिलहाल ज्यादातर कंपनियों के पास ट्रैकिंग सिस्टम नहीं है। साथ ही, बड़ी कंपनियां थर्ड पार्टी के जरिए कार्गो को ट्रैक करती हैं। इसीलिए हम अपने ग्राहकों को सस्ते में बेहतर सर्विस देना चाहते हैं”।
आइडिया ने मिलाया MapmyIndia से हाथ:
आपको बता दें कि आइडिया ने इस सर्विस के लिए MapmyIndia के साथ हाथ मिलाया है। ये सर्विस फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु की गई है। वहीं, इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। यह सर्विस उन कारोबारियों के लिए बेहद सुविधाजनक है, जो अपने वाहनों पर नजर रखना चाहते हैं। इसका सीधा मतलब कारोबारी अपने वाहनों की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। ये सर्विस सिर्फ लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए ही शुरू की गई है।
कैसे कर सकते हैं ट्रैकिंग?
इस नई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कारोबारी या ग्राहक को नया सिम लेना होगा। साथ ही एक्टिवेट भी करना होगा। अब यूजर को MapmyIndia के प्लेटफॉर्म पर जाना होगा। यहां से वो अपने वाहन को ट्रैक कर पाएंगे। इस सर्विस की खास बात यह है कि यह सस्ते फीचर फोन में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:
Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
Jio के खिलाफ टेलिकॉम कंपनियों द्वारा TDSAT में याचिका की आज होगी सुनवाई
खत्म हो गई जियो की फ्री सर्विस, अब यूजर्स को मिलेंगे ये नए प्लान्स, जानिए