आइडिया दे रहा जियो को कड़ी टक्कर, महज 1 रुपये में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा
आइडिया ने एक जबरदस्त ऑफर पेश कया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को मात्र 1 रुपये में अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो की बेहद सस्ती सर्विस शुरू होने के बाद टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वार छिड़ गया है। अपने यूजर्स को खुद से जोड़े रखने के लिए टेलिकॉम कंपनियां आए दिन एक से बढ़कर एक आकर्षक ऑफर जारी कर रही हैं। हिंदी वेबसाइट पत्रिका के मुताबिक, आइडिया ने भी एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को मात्र 1 रुपये में अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
क्या है 1 रुपये वाला ऑफर?इस ऑफर में यूजर को 1 रुपये में अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 1 घंटे की होगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर को अपने आइडिया नंबर से 411 डायल करना होगा। जो भी इंस्ट्रक्शन दिए जाएं, उन्हें फॉलो करें। इसके लिए आपके फोन में 1 रुपये से ज्यादा का बैलेंस होना चाहिए। ऐसा करने से यूजर को 1 घंटे के लिए 1 रुपये में अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ केवल वही यूजर्स उठा सकते हैं, जो फिलहाल आइडिया यूजर हैं। साथ ही उनके पास 4जी स्मार्टफोन और आइडिया की 4जी सिम होनी चाहिए।
इससे पहले आइडिया ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ प्लान्स पेश किए थे, जिसके तहत 3 जीबी 3जी/4जी डाटा फ्री दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 999 रुपये के प्लान में 4जी हैंडसेट यूजर्स को 8 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 3जी/2जी यूजर्स को 5 जीबी डाटा दिया जाएगा। अगर यूजर नए 4जी हैंडसेट में अपग्रेड हो रहे हैं, तो उन्हें 3 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। इसका मतलब यूजर्स को 12 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर 31 दिसंबर 2017 तक वैध होगा।
यह भी पढ़ें,
स्मार्टफोन के बाद Nokia भारत में लाएगा 5G नेटवर्क, Airtel और BSNL से मिलाया हाथ