आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर
आइडिया, जियो और एयरटेल की कम कीमत में ज्यादा फायदा देने वाले प्लान्स में ग्राहकों की क्या होगी पसंद?
नई दिल्ली(जेएनएन)। रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान और एयरटेल के 199 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए आइडिया 199 रुपये का प्लान लेकर आया है। कंपनी ने दो नए टैरिफ प्लान्स पेश किए हैं।
क्या है प्लान डिटेल्स
आइडिया के प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 199 रुपये के रिचार्ज पर 1GB 4G/3G/2G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेंगी। दूसरे प्लान में यूजर्स को 357 रुपये के रिचार्ज में प्रति दिन 1GB 4G/3G/2G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कालिंग मिलेगी। आइडिया ने इन प्लान्स की पेशकश एयरटेल और जियो के नए प्लान्स को टक्कर देने के लिए की है।
अन्य प्लान डिटेल्स
कंपनी ये प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लाई है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। कालिंग के लिए 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा होगी। इसी के साथ कंपनी ने 178 और 338 रुपये के समान प्लान्स नए आइडिया उपभोक्ताओं के लिए पेश किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार- ये दोनों प्लान्स हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश व तेलांगना यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
जियो 149 प्लान बनाम एयरटेल 199 प्लान
जियो के 149 रुपये के प्लान में कुछ बदलाव हुए हैं। अपडेट हुए प्लान में अब यूजर्स 2GB डाटा खत्म होने के बाद भी 64kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी में फ्री वॉयस कालिंग का भी लाभ मिलेगा।
एयरटेल के 199 रुपये के प्लान लोकल और एसटीडी फ्री वॉयस कॉल्स के साथ 28 दिनों के लिए 1GB
4G/3G/2G डाटा दिया जा रहा है। लेकिन इसके साथ 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा भी तय की गई है।
यह भी पढ़ें:
8000 रु की रेंज के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रु तक का डिस्काउंट, देखें लिस्ट