Move to Jagran APP

रिलायंस को टक्कर देने आया आईडिया का धांसू प्लान, महज 51 रुपये में मिलेगा सालभर का 3जी/4जी डाटा

रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देने के लिए आईडिया कंपनी ने भी एक शानदार प्लान लांच कर दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2016 03:18 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देने के लिए आईडिया कंपनी ने भी एक शानदार प्लान लांच कर दिया है। इस प्लान का लाभ आईडिया यूजर्स एक साल तक उठा सकते हैं। यही नहीं, यूजर्स को 51 रुपये में साल भर का इंटरनेट डाटा भी दिया जाएगा। जिओ की लांचिंग के बाद से ही हर टेलिकॉम कंपनी सस्ते से सस्ता प्लान लांच कर रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे आईडिया का 51* रुपये का ऑफर पा सकते हैं और वो भी सालभर की वैलिडिटी के साथ।

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

1- इसके लिए यूजर्स को अपने आईडिया नंबर पर सबसे पहले 1,499 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

2- रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स के अकाउंट में 6जीबी 4जी डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा। जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी।

3- इसके बाद यूजर्स पूरे 1 साल तक 51 रुपये में 1जीबी 4जी डाटा का रिचार्ज करा सकते हैं। जिसकी वैधता भी 28 दिनों की होगी। यानि 6जीबी 4जी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स 51 रुपये में 1जीबी 4जी डाटा पा सकते हैं।

4- आपको बता दें कि राज्यों के हिसाब से प्लान की कीमत अलग हो सकती है:

तमिलनाडु, चीनी, पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र और गोवा, हरयाणा राज्यों में 51 रुपये
आंध्र, तेलेंगाना में 52 रुपये
कर्नाटका और नॉर्थ में 48 और 54 रुपये होगी

ध्यान रहे की यह ऑफर तभी लागू होगा जब आईडिया के मौजूदा यूजर्स पहले 1499 रुपये का रिचार्ज करवाएंगे। यह प्लान केवल चालू आईडिया नंबर्स पर ही काम करेगा। जहां आईडिया का 4जी नेटवर्क नहीं है उन्हें 3जी डाटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े,

रिलायंस जिओ का वेलकम ऑफर मार्च 2017 तक, कॉलिंग डाटा सब है फ्री

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर 20000 रुपये तक की मिल रहा डिस्काउंट

अपने सेविंग अकाउंट पर आप पा सकते हैं दोगुना ब्याज, यह है तरीका