नहीं लेना चाहते जियो प्राइम मेंबरशिप, तो जानिए क्या करना होगा आपको
कंपनी ने उनके लिए भी टैरिफ प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो प्राइम मेंबरशिप नहीं लेना चाहते हैं
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का प्राइम सब्सक्रिप्शन 1 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। लेकिन अभी तक केवल कुछ ही यूजर्स ने प्राइम सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कराया है। वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक ये सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो आप बिना प्राइम सब्सक्रिप्शन लिए भी जियो के प्लान्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने उनके लिए भी टैरिफ प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो प्राइम मेंबरशिप नहीं लेना चाहते हैं।
1. यह प्लान 19 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 1 दिन की होगी।
2. यह प्लान 49 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 3 दिन की होगी।
3. यह प्लान 96 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 600 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 7 दिन की होगी।
4. यह प्लान 149 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 जीबी 4जी डाटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
5. यह प्लान 303 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2.5 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
6. यह प्लान 499 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5 जीबी 4जी डाटा (2 जीबी प्रतिदिन 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
7. यह प्लान 999 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 12.5 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 60 दिनों की होगी। नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
8. यह प्लान 1999 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी। नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी।
9. यह प्लान 4999 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 180 दिनों की होगी। नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी।
10. यह प्लान 9999 रुपये का है। इसमें नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 200 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 360 दिनों की होगी। नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी।
इन प्लान्स की ज्यादा जानकारी https://www.jio.com/en-in/4g-plans साइट पर जाकर ली जा सकती है।
यह भी पढ़े,
उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा कॉल ड्रॉप से छुटकारा
पर्सनल सेक्रेटरी जैसे काम करेगा मोबाइल नोटिफिकेशन, जानिए कैसे