एयरटेल और आईडिया के 4जी डाटा पैक्स के बारे में जानें सबकुछ
रिलायंस जिओ के बेहतर और सस्ते प्लान्स देखतक आईडिया और एयरटेल जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां सस्ते टैरिफ प्लान पेश करने पर मजबूर हो गईं हैं
रिलायंस जिओ के बेहतर और सस्ते प्लान्स देखकर आईडिया और एयरटेल जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां सस्ते टैरिफ प्लान पेश करने पर मजबूर हो गईं हैं। ये कंपनियां कई तरह के नए ऑफर्स भी पेश कर रही हैं, जिससे वह अपने यूजर्स को आकर्षित कर सकें। प्राप्त खबरों की मानें तो आईडिया और एयरटेल अपने फ्लैगशिप प्लान्स के प्राइस भी कम कर रही हैं। सामान कीमत में डाटा बढ़ाकर ये दोनों कंपनियां यूजर्स को अपने नेटवर्क पर बनाए रखना चाहती हैं।
एयरटेल ने 1,498 रुपये का डाटा पैक पेश किया था जिसमें 6 जीबी तक का 4जी डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है। जब 6जीबी 4जी डाटा खत्म हो जाएगा तब 51 रुपये से लेकर 57 रुपये तक में 1जीबी 4जी डाटा का रिचार्ज कराया जा सकता है। आपको बता दें कि 1,498 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 90 दिनों की है लेकिन इसे 1 साल तक बढ़ाया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर: अगर आपने 6जीबी डाटा 60 दिनों में खत्म कर दिया तो उसके बाद आप साल भर तक महज 51 रुपये के रिचार्ज में 1जीबी 4जी डाटा पा सकते हैं। इस रिचार्ज को पूरे साल में कितनी भी बार कराया जा सकता है।
वहीं, एयरटेल और आईडिया का 749 रुपये के प्लान में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। इस पैक में पहले 1जीबी फ्री 4जी डाटा दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 3जीबी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ये प्लान 6 महीने तक के लिए ही वैध है।
यह भी पढ़े,
रिलायंस जिओ का बंपर धमाका, अब महज 83 पैसे में मिलेगा 1जीबी 4जी डाटा
रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देगी बीएसएनएल, लाइफटाइम फ्री वॉयस कॉलिंग
जियो और एयरटेल की लड़ाई बदली युद्ध में, आरोप-प्रत्यारोप की बौछार