साल 2016 में जमकर हुई मोबाइल फोन की सेल, एक साल में बिके 35 करोड़ हैंडसेट
अध्ययन के मुताबिक, साल 2016 मोबाइल मार्किट का रेवेन्यू 1,35,000 करोड़ रुपये रहा जो साल 2015 में 1,11,000 करोड़ रुपये था
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय मोबाइल बाजार में साल 2016 में 35 करोड़ मोबाइल फोन्स की बिक्री हुई है। इसमें स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 43 फीसद रही। यह जानकारी एसोचैम-केपीएमजी के संयुक्त अध्ययन (विकास में वृद्धि और कारोबार में आसानी) में सामने आई है। अध्ययन के मुताबिक, साल 2016 मोबाइल मार्किट का रेवेन्यू 1,35,000 करोड़ रुपये रहा जो साल 2015 में 1,11,000 करोड़ रुपये था।
अध्ययन में कहा गया, "दूरसंचार सेवाओं की बढ़ी हुई कनेक्टिविटी के साथ मिलकर हैंडसेट बाजार की मजबूत वृद्धि खुदरा, विनिर्माण, आईटी, ई-कॉमर्स जैसे विभिन्न उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण रही है।" साथ ही यह भी बताया गया कि भारतीय बाजार में साल 20018 से लेकर 2012 तक मोबाइल की निर्यात 12,000 करोड़ तक पहुंच गया था। जिसके बाद दो वर्षों में इस संख्या में 30 फीसद की गिरावट आई थी।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि हैंडसेट विनिर्माण उद्योग में गिरावट सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। साथ ही इसमें यह भी कहा गया कि उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए देश में हैंडसेट विनिर्माण को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। साथ ही यह कहा गया है, "2014 में स्थापित किए गए एफटीटीएफ (फास्ट ट्रैक टास्क फोर्स) में भारत में साल 2020 तक 50 करोड़ हैंडसेट के निर्माण और 12 करोड़ हैंडसेट के निर्यात का लक्ष्य रखा गया है।"
यह भी पढ़ें:
फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद शॉपक्लूज लेकर आया वन इंडिया सेल, कई आकर्षक ऑफर उपलब्ध