Move to Jagran APP

नोटबंदी: लोग गूगल पर खोज रहे हैं बैंक में उंगली पर लगाई स्‍याही हटाने के तरीके

नोटबंदी के बाद से कई खबरें सामने आ रही थी| कई लोग काला-धन सफेद करने के लिए दूसरे लोगों के बैंक में पैसे डालने और करेंसी बदलवाने जैसी मदद ले रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2016 01:31 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से कई खबरें सामने आ रही थी| कई लोग काला-धन सफेद करने के लिए दूसरे लोगों के बैंक में पैसे डालने और करेंसी बदलवाने जैसी मदद ले रहे हैं| इसी करतूत को रोकने के लिए सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगाने के बाद कई कदम उठाए हैं। एक ही व्यक्ति द्वारा पुरानी करेंसी को कई बार एक्सचेंज को रोकने के लिए सरकार ने बैंकों को Indelible Ink लगाने का आदेश दिया। सरकार के इस कदम का नतीजा है की Google पर ‘Indelible Ink Removal’ को लेकर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

लोग ढूंढ रहे हैं स्याही हटाने के तरीके:

उल्लेखनीय है कि बैंकों में इस्तेमाल किए जा रहे इस Indelible Ink का इस्तेमाल चुनाव में वोट डालने के समय लोगों को मार्क करने के लिए किया जाता है। इससे पहले Google पर ‘How to convert Black Money to White Money’ ट्रेंड कर रहा था। हाल के ट्रेंड से अब ऐसा लग रहा है कि लोग Indelible Ink को हटाने के तरीके खोजने के लिए गूगल पर लगातार सर्च कर रहे हैं।

ये कहता है गूगल ट्रेंड्स का डाटा:

गूगल ट्रेंड्स डाटा के मुताबिक, ‘Indelible Ink removal’ सर्च में बढ़ोतरी 15 नवंबर को देखी गई। इसी दिन से बैंकों ने इंक का इस्तेमाल शुरू किया था। इन प्रदेश के लोगों ने किया सबसे अधिक सर्च दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र उन प्रदेशों में शामिल हैं जहां लोग इस स्याही को हटाने के तरीके सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल के डाटा के अनुसार, मुंबई और दिल्ली इन तरीकों को सर्च करने में लगभग बराबर रहे जबकि उसके बाद बेंगलुुरु के लोगों ने सबसे ज्यादा इन तरीकों को सर्च किया।