Move to Jagran APP

अमेरीका को पछाड़ भारत बना दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार

साल 2016 में भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए। आपको बता दें कि देश में करीब 25 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2016 07:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। साल 2016 में भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए। कुछ मार्किट में हिट रहे, तो कुछ फ्लॉप। आपको बता दें कि देश में करीब 25 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं, जिनके इस साल के अंत तक 28 करोड़ पहुंच जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। अगर यूजर्स के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। इस रेस में भारत ने अमेरिका को पछाड़ दिया है।

लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन:

इस साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। जिनमें एलजी जी5, टीसीएल 560, गैलेक्सी एस7, कव्र्ड स्क्रीन वाला गैलेक्सी एस7 एज जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। कई ऐसे फोन्स हैं, जिनमें यूनिक-आई-वेरिफिकेशन फीचर दिए गए हैं, लेकिन फिर भी बाजार में इनका कोई जिक्र नहीं हुआ। सैमसंग ने मार्च में अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 तथा कव्र्ड स्क्रीन वाला गैलेक्सी एस7 एज लॉन्च किया था। जिसकी कीमत क्रमश: 48,900 रुपये तथा 56,900 रुपये रखी गई। ये दोनों स्मार्टफोन डिजाइन, इमेजिंग, सॉफ्टवेयर तथा कनेक्टिविटी के मामले में पूरी तरह अनोखे थे। वहीं, एचटीसी कंपनी ने एचटीसी 10 लॉन्च किया था। यह फोन मल्टिटास्किंग की कई विशेषताओं से लैस था। इसी बीच एलजी जी5 भी लॉन्च कर दिया गया। जिसमें दो प्राइमरी कैमरा लगे थे।

वनप्लस ने उतारे नए हैंडसेट:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने इस साल अपना सबसे कामयाब हैंडसेट वनप्लस3 लॉन्च किया था। यह फोन 6 जीबी रैम से लैस था। इसकी बैटरी काफी दमदार है। बैटरी मात्र 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

एप्पल ने पेश किए नए आईफोन:

मार्च में एप्पल ने एक सस्ता फोन आईफोन एसई लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट यानि 16 जीबी मेमोरी और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस था। इसके बाद सितंबर में कंपनी ने एप्पल वाच सीरीज 2, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च किए थे। यह फोन आईओएस 10 पर काम करता है।

इसके साथ ही चीन की अन्य कंपनियों जैसे शाओमी, वीवो, ओप्पो ने भी बाजार में लगातार अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अगर भारतीय कंपनियों की बात की जाए, तो माइक्रोमैक्स और कार्बन ने भी 10000 रुपये की कीमत वाले कई स्मार्टफोन लॉन्च किए। इस साल सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि वर्चुअल रियलिटी, इंप्रूव्ड ऑप्टिक्स, पावरफुल प्रॉसेसर और लंबा बैट्री बैकअप जैसे इंप्रूव्ड फीचर भी पेश किए गए। यही नहीं, इस साल माइक्रोमैक्स, वीवो इंडिया, हुआवे और एलजी ने मेक इन इंडिया को अपनाने की घोषणा की।

अहम बिंदु:

1- भारत अमेरिका को पछाड़ दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बजारा बन गया है।

2- कई विदेशी स्मार्टफोन कंपनियों ने भारत में ही अपना स्मार्टफोन बनाने की घोषणा की।

3- भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़कर 28 करोड़ होने की संभावना है।