Move to Jagran APP

स्मार्टफोन बिक्री के मामले में शाओमी को पीछे छोड़ सैमसंग ने हासिल किया पहला पायदान

रिसर्च कंपनी IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में स्मार्टफोन की बिक्री बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.8 फीसद ज्यादा रही

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 17 May 2017 11:20 AM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन बिक्री के मामले में शाओमी को पीछे छोड़ सैमसंग ने हासिल किया पहला पायदान

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश में स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में देश में स्मार्टफोन्स की बिक्री अक्टूबर से दिसंबर तिमाही की तुलना में 4.7 फीसद बढ़कर 2.7 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई है। रिसर्च कंपनी IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में स्मार्टफोन की बिक्री बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.8 फीसद ज्यादा रही। अगर नोटबंदी की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के मुकाबले इसी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में स्मार्टफोन की बिक्री 20 फीसद घट गई थी। हालांकि, बाद में कैश लेन-देन और कैशलैस लेन-देन में दोबारा रफ्तार आने से अब देश में स्मार्टफोन की बिक्री एक बार फिर बढ़ रही है।

सैमसंग ने शाओमी को छोड़ा पीछे:

इस रेस में दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने पहला स्थान हासिल किया है। बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 28.1 फीसद रही। वहीं, चीन की कंपनी शाओमी की हिस्सेदारी 14.2 फीसद रही। इसके अलावा वीवो की हिस्सेदारी 10.5 फीसद, लेनोवो की 9.5 फीसद और ओप्पो की 9.3 फीसद हिस्सेदारी रही।

चीन का स्मार्टफोन बाजार पर दबदबा:

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कंपनियां भारतीय स्मार्टफोन बाजार में काफी लोकप्रिय हो रही हैं। अगर हिस्सेदारी की बात की जाए तो चीनी कंपनियों का हिस्सा भारतीय बाजार में 51.4 फीसद हो गया है। भारत में 4जी की बढ़ती मांग को देखकर चीन की कंपनियों ने 4जी स्मार्टफोन्स उतारे हैं जिनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की धमाकेदार बिक्री, 1 महीने से कम में बिके 50 लाख स्मार्टफोन्स

भारत में 48000 रैनसमवेयर अटैक की घटनाएं आई सामने: क्विक हील टेक्नोलॉजी

आईफोन 7 पर अमेजन इंडिया दे रहा 20000 रुपये का धमाकेदार ऑफर