Move to Jagran APP

सैमसंग, शाओमी की बिक्री को झटका, भारतीय कंपनियों के अच्छे दिन

चाइनीज स्मार्टफोन के मुकाबले भारतीय स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Thu, 17 Aug 2017 01:15 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग, शाओमी की बिक्री को झटका, भारतीय कंपनियों के अच्छे दिन

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हर रोज नए-नए स्मार्टफोन पेश हो रहे हैं। स्मार्टफोन कंपनियों में प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियां कम कीमतों में ज्यादा फीचर्स के साथ अपने डिवाइस को बाजार में उतार रही हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, ऑफलाइन मजबूती के साथ शाओमी, वीवो, ओप्पो, और जिओनी सबसे तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन ब्रैंड्स हैं। वहीं ऐसा पहली बार हुआ है जब स्मार्टफोन बाजार में भारतीय विक्रेताओं द्वारा स्मार्टफोन शिपमेंट चौथी तिमाही में पहली बार इजाफा देखने को मिला हैं। ऐसे में घरेलू कंपनियां की कोशिश है कि वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में भी अपने चीनी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ सकें।

मोबाइल बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी:

इंटरनैशनल डाटा कार्पोरेशन (IDC) ने बताया कि, अप्रैल-जून से पहले के 3 क्वाटर में गिरावट के बाद भारतीय स्मार्टफोन कंपनियों नें बिक्री के मामलों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं, IDC की तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज स्मार्टफोन प्रतिद्वंद्वियों के 54 प्रतिशत की तुलना में घरेलू स्मार्टफोन विक्रेताओं का हिस्सा 15 प्रतिशत रहा, जबकि तिमाही में कुल मिलाकर 28 मिलियन स्मार्टफोन को शिप किया गया, जिसमें साल में 1.6 प्रतिशत और तिमाही में 3.7 की वृद्धि देखी गई थी।

IDC इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक उपासन जोशी ने कहा, “भारतीय विक्रेताओं नें रिकवरी के शुरुआती संकेत दिए हैं। जब इनमें से ज्यादातर अपने 4जी प्रोड्क्ट पोर्टफोलियो के लिए तैयार हैं, वहीं चीन प्रतिद्वंदियों ने एक नए सेट 150 डॉलर के सेगमेंट में कदम जमाने शुरू किए हैं।

वर्ष की दूसरी छमाही भारतीय स्मार्टफोन विक्रेताओं के लिए महत्वपूर्ण होगा। जो कि भारतीय विक्रेताओं के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। इसमें या तो चीनी कंपनियों का दबदबा रहेगा या फिर बाजार में कोई नया विक्रेता आएगा जो स्मार्टफोन बाजार में कम कीमत के साथ अपने स्मार्टफोन को पेश करेगा।

गिरावट के बावजूद सैमसंग रहा शीर्ष पर:

IDC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन साउथ कोरियाई कंपनी ने अपने शीर्ष स्थान को बनाए रखा है। वहीं, तिमाही में चीनी कंपनी शाओमी ने 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जिसके साथ यह कंपनी दूसरे पायदान पर पहुंच गई। शाओमी का रेडमी नोट 4 भारतीय स्मार्टफोन्स के इतिहास में किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया। जिसकी बिक्री 2 मिलियन से अधिक हुई है।

वीवो कंपनी 26 प्रतिशत और 13 प्रतिशत मार्केट शेयर और पिछले साल से 4 प्रतिशत ज्यादा वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि ओप्पो कंपनी शिपमेंट में 13 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी चौथे नंबर रहा। वहीं अगर लेनोवो की बात करें तो यह कंपनी पांचवें स्थान पर पहुंचा। जहां चौथी तिमाही में इसके 25 प्रतिशत की शिपमेंट में कमी आई है।

IDC ने कहा कि तिमाही में 34 मिलियन फीचर फोन शिप किए गए, जहां पिछली तिमाही में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। सितंबर के पहले सप्ताह में रिलायंस जियो इन्फोकॉम की ओर 4G फीचर फोन को लॉन्च किया गया, जो कि इस सेगमेंट को बढ़ावा देगा।

IDC इंडिया के वरिष्ठ अनुसंधान प्रबंधक नवकेंदर सिंह ने बताया कि, रिलायंस के 4G जियो फोन नें उपभोक्ताओं में काफी उत्साह भर दिया है। यह फीचर फोन मार्किट के गिरावट को कुछ समय के लिए स्थिर कर सकता है। लगातार दो तिमाहियों में आई गिरावट के बाद कुल मिलाकर मोबाइल फोन शिपमेंट्स में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें:

यहां से जियो का रिचार्ज कराने पर 210 रुपये में मिलेगा 309 रुपये वाला प्लान

शर्तों के साथ कम हो सकता है रिलायंस जियो का लॉक इन पीरियड

एप्पल का iOS 11 बीटा 6 अपडेट डाउनलोड के लिए उपलब्ध, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव