भारत में पुरुषों से ज्यादा स्मार्टफोन पर समय बिताती हैं महिलाएं- रिपोर्ट
स्मार्टफोन में यूट्यूब पर वीडियो तो सभी देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं अपने स्मार्टफोन पर वीडियो देखना या गेम खेलना पसंद करती हैं
नई दिल्ली। स्मार्टफोन में यूट्यूब पर वीडियो तो सभी देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं अपने स्मार्टफोन पर वीडियो देखना या गेम खेलना पसंद करती हैं? जी हां, ये सच है। आपको बता दें कि महिलाएं, पुरूषों की तुलना में दोगुना समय स्मार्टफोन में वीडियो देखने और गेम खेलने में बिताती हैं। यह बात एक रिपोर्ट में सामने आई है। यह रिपोर्ट मोबाइल मार्केटिंग असोसिएशन यानि एमएमए और शोध एजेंसी कंतर आईएमआरबी ने जारी की है।
क्या है रिपोर्ट?रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यक्ति रोजाना औसतन तीन घंटे अपना मोबाइल इस्तेमाल करता है और महिलाएं पुरूषों की तुलना में 80 फीसदी से ज्यादा वक्त फेसबुक पर बिताती हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा है। जाहिर है कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप्स पर लोग सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं। स्मार्टफोन पर बिताए जाने वाले समय का लगभग 50 प्रतिशत समय इन्हीं पर बिताया जाता है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि महिलाएं, पुरूषों की तुलना में दोगुना समय स्मार्टफोन में वीडियो देखने और गेम खेलने में बिताती हैं।
क्या हैं मोबाइल मार्केटिंग असोसिएशन और शोध एजेंसी कंतर आईएमआरबी?
यह भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं की प्रवृति से जुड़ी हैं और स्मार्टफोन और फीचर फोन पर व्यक्तिगत व्यवहार के बारे में बताती है।