गेम्स के शौकीनों के लिए खास हैं ये स्मार्टफोन्स, लिस्ट पर डालें एक नजर
स्मार्टफोन बाजार में कुछ ऐसे डिवाइस मौजूद हैं जो हेवी गेम्स को सपोर्ट करते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन पर गेम खेलने के मामले में भारतीय यूजर्स दूसरे नंबर पर आते हैं। फ्लरी एनॉलिटिक्स की रिपोर्ट बताती है कि कुल गेमिंग ट्रैफिक में से 13 फीसद अकेले भारत से आता है। वहीं अमेरिका इस मामले में 20 फीसद के गेमिंग ट्रैफिक के साथ नंबर एक पर काबिज है। यह रिपोर्ट बताने के लिए काफी है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब सिर्फ कॉलिंग करने के लिए ही नहीं किया जाता है। स्मार्टफोन यूजर्स अब हाई-फीचर्स वाले गेम्स खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। यही कारण है कि स्मार्टफोन कंपनियां बाजार में अपने डिवाइस को ज्यादा रैम और हाई-फीचर्स के साथ पेश कर रही है जो कि हैवी गेम्स को सपोर्ट करती हैं। हम अपनी इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ गेमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।
Apple iPhone 8 Plus
कीमत: 70,990 रुपये
गेमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे पहले नंबर है एप्पल आईफोन 8 प्लस। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। फोन को ग्लास बैक डिजाइन और वाटरप्रुफ बॉडी के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने आईफोन 8 प्लस में पावरफुल प्रोसेस A11 बायोनिक प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के स्टोरेज में भी बदलाव करते हुए इसे 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S8+
कीमत: 60,990 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच QHD+ (1440×2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में 12MP ड्यूल पिक्सल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का दिया गया है। यह क्वालकॉम कंपनी के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। Samsung का दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 159.5×73.4×8.1mm और वजन 173 ग्राम है।
Oneplus 5
कीमत: 32,999 रुपये
वनप्लस 5 में 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलॉयड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Xiaomi Mi Mix 2
कीमत: 35,999 रुपये
इसमें 5.99 इंच का बेजल-लेस फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 403ppi है। यह फोन MIUI 9 पर आधारित एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही यह 2.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी LPDDR4x रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है लेकिन इसमें एसडी लगाने का विकल्प मौजूद नहीं है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Honor 8 Pro
कीमत: 29,999 रुपये
इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कीरीन 960 (108 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 2.4 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 कोर्स) प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
मोबाइल नंबर को 6 फरवरी 2018 तक आधार से लिंक कराना हुआ जरुरी
5जी सर्विस के लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनियों से बात कर रही है हुआवे