Move to Jagran APP

नई टेक्नोलॉजी से WiFi की तुलना में 300 गुना तेज चलेगा इंटरनेट, जानिए

सबसे अहम बात की इस सिस्टम का मेंटेनेंस और पावर यूज की समस्या नहीं आती है। इसमें हर यूजर के पास अलग एंटीना होता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 17 Aug 2017 08:31 AM (IST)
Hero Image
नई टेक्नोलॉजी से WiFi की तुलना में 300 गुना तेज चलेगा इंटरनेट, जानिए

नई दिल्ली (जेएनएन)। एक नया वायरलेस नेटवर्क लाया जा रहा है जिसकी मदद से वाई-फाई की स्पीड को 300 गुना तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसा कहना डच रिसर्चर्स का है। इस वायरलेस नेटवर्क में इन्फ्रारेड किरणों का इस्तेमाल किया जाता है। एंडहोवेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी के प्रोफेसर टॉन कूनन ने कहा, “दरअसल हम रोशनी की किरणों का इस्तेमाल वायरलेस तरीके से इन्फॉर्मेशन ट्रांसफर करने के लिए कर रहे हैं जहां हर किरण हाई-कैपेसिटी चैनल की तरह काम कर रही है। यहां काम ऑप्टिकल फाइबर की तरह ही हो रहा है, बस फाइबर की जरूरत नहीं है। इस वक्त हम हर सेकंड 112 जीबी तक ट्रांसफर कर पा रहे हैं।”

1 सेकेंड में डाउनलोड होंगी 3 एचडी फिल्म 

प्रोफेसर टॉन कूनन की बात पर गौर किया जाए तो 112 जीबी डाटा 3 फुल लेंथ एचडी फिल्मों के बराबर है। यह 1 सेकेंड में डाउनलोड होता है। लाइट एंटीना अलग-अलग ऐंगल्स पर कई सारी अदृष्य वेवलेंथ्स को रेडिएट करते हैं। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन किसी एंटीना की साइटलाइट से दूर है तो वो अपने आप ही दूसरे से कनेक्ट हो जाएगा। सबसे अहम बात की इस सिस्टम में मेंटेनेंस और पावर यूज की समस्या नहीं आती है। इसमें हर यूजर के पास अलग एंटीना होता है।

कूनन ने आगे कहा, “हमारी तकनीक के बड़े फायदे ये हैं कि यूजर्स को कैपेसिटी शेयर नहीं करनी पड़ती, इसलिए आपके पास अलग कैपेसिटी होती है। उसके अलावा अगर आपको कुछ ट्रांसफर करना है तो सिर्फ एक बीम मिलेगी जो पता भी नहीं चलेगी। यानी पावर यूज बहुत कम होगा।” उन्होंने कहा, “दूसरा फायदा यह है कि रोशनी दीवार पार नहीं कर सकती। इसका मतलब आपका कम्युनिकेशन उसी कमरे तक सीमित होगा, जिसमें आप हैं। इससे बाहरी हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं।”

यह भी पढ़ें:

यहां से जियो का रिचार्ज कराने पर 210 रुपये में मिलेगा 309 रुपये वाला प्लान

शर्तों के साथ कम हो सकता है रिलायंस जियो का लॉक इन पीरियड

एप्पल का iOS 11 बीटा 6 अपडेट डाउनलोड के लिए उपलब्ध, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव