Move to Jagran APP

इंटरनेट के डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन में आई तेजी, बढ़कर हुई 33 करोड़ के पार

साल 2017 की पहली तिमाही में इंटरनेट पर डोमेन रजिस्ट्रेशन की संख्या 33.06 करोड़ पहुंच गई है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:00 PM (IST)
इंटरनेट के डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन में आई तेजी, बढ़कर हुई 33 करोड़ के पार

नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंटरनेट पर डोमेन रजिस्ट्रेशन की संख्या साल 2017 की पहली तिमाही में 33.06 करोड़ पहुंच गई है। इनमें से 13 लाख रजिस्ट्रेशन इस साल की पहली तिमाही में किए गए हैं। डोमेन नामों और इंटरनेट सुरक्षा की प्रमुख वैश्विक कंपनी 'वेरीसाइन' के मुताबिक साल 2017 की पहली तिमाही में दुनिया भर में 13 लाख डोमेन नाम पंजीकृत किए गए। इसकी वृद्धि दर साल 2016 की चौथी तिमाही की तुलना में 0.4 फीसदी अधिक रही। वहीं, डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर 1.18 करोड़ बढ़ा है जो 3.7 फीसदी की वृद्धि दर है।

वेरीसाइन ने क्या कहा?

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "डॉट कॉम और डॉट नेट टीएलडी को मिलाकर साल 2017 की पहली तिमाही में 14.36 लाख डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन किए गए। यह सालाना आधार पर 0.8 फीसदी अधिक है।"

डॉट नेट और डॉट कॉम नाम के हुए 12.84 करोड़ रजिस्ट्रेशन:

इसमें कहा गया, "2017 के 31 मार्च तक डॉट कॉम डोमेन नेम आधार पर कुल 12.84 करोड़ डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि डॉट नेट डोमेन नेम आधार पर कुल 1.52 करोड़ डोमेन नाम पंजीकृत हुए।" नया 'डॉट कॉम और डॉट नेट' डोमेन नाम के रजिस्ट्रेशन साल 2017 की पहली तिमाही में 95 लाख हुए है। वहीं, साल 2016 की समान अवधि में यह आंकड़ा 1 करोड़ था।

इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की सख्या होगी 85 करोड़ के पार:

बॉस्टन कंसलिंग ग्रुप (BCG) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2025 तक 85 करोड़ के पार पहुंच सकती है। रिपोर्ट के अनुसार 25 करोड़ 3G कनेक्शन तक पहुंचने में करीब 8 साल लग गए लेकिन देश में पिछले 7 महीनों में 10 करोड़ कनेक्शन जोड़े गए हैं।