Move to Jagran APP

iOS 11 का यह नया फीचर, कम इस्तेमाल होने वाली एप्स को करेगा डिलीट

iOS 11 के तहत कई फीचर्स पेश किए गए जो आईफोन यूजर्स को और बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। इसमें Offload Apps नाम से भी एक फीचर दिया गया है जो यूजर्स को उनके फोन की स्टोरेज पर बेहतर कंट्रोल देगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 15 Jun 2017 10:32 AM (IST)
Hero Image
iOS 11 का यह नया फीचर, कम इस्तेमाल होने वाली एप्स को करेगा डिलीट

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल की सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस WWDC 2017 में iOS 11 को भी पेश किया गया। इस नए अपडेट में नई फाइल्स एप, पहले से ज्यादा बेहतर सिरी, वॉयस ट्रांसलेशन, यूनिफाइड कंट्रोल सेंटर समेत कई फीचर्स पेश किए गए हैं। इन्हीं के साथ इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में एक और फीचर दिया गया है जिसके तहत फोन से इस्तेमाल न की जाने वाली या कम इस्तेमाल होने वाली एप्स को डिलीट कर दिया जाएगा। इस फीचर का नाम Offload Apps है। इस फीचर का उद्देश्य आईफोन यूजर्स को उनके फोन की स्टोरेज पर बेहतर कंट्रोल प्रदान करना है।

यह फीचर फोन में कम इस्तेमाल होने वाली एप्स को डिलीट कर देता है लेकिन उनके डॉक्यूमेंट्स और डाटा को डिवाइस में सेव रखता है। इस फीचर के लिए फोन सेटिंग्स में iPhone Storage पर जाना होगा। यहां Offload Apps के बटन पर टैप करना होगा। ऐसा करने से यह फीचर इनेबल हो जाएगा। इस पर क्लिक करते ही एक प्रोमप्ट आएगा जिसमें लिखा होगा कम इस्तेमाल होने वाली एप्स को आपकी डिवाइस से डिलीट कर दिया जाएगा। 

 

आपको बता दें कि जो भी एप डिलीट की जाएंगी वो ग्रे आइकन के साथ होम स्क्रीन पर ही दिखाई देंगी। इन्हें बाद में महज एक टैप में री-इंस्टॉल किया जा सकता है। Offload App फीचर पुराने 32 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन के लिए काफी मददगार होगा। यह फीचर ऐसे आईफोन्स में स्पेस बनाने का काम करेगा जिससे यूजर्स को स्टोरेज के लिए मशक्कत नहीं करनी होगी।

यह भी पढ़ें:

लॉन्च से पहले ही भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुआ यह स्मार्टफोन, जानें खासियतें

वोडाफोन ने पेश किया शानदार ऑफर, दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 GB 4G डाटा

फ्लिपकार्ट का फादर्स डे पर खास ऑफर, सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका