Move to Jagran APP

आईफोन 8, 7s और 7s प्लस आज होंगे लॉन्च, जानें बड़े फीचर्स और कीमत के बारे में

एप्प्ल ने अपने तीनों फोन आईफोन 8, आईफोन 7s और आईफोन 7s प्लस को लेकर पुष्टि कर दी थी

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 12 Sep 2017 10:44 AM (IST)
Hero Image
आईफोन 8, 7s और 7s प्लस आज होंगे लॉन्च, जानें बड़े फीचर्स और कीमत के बारे में

नई दिल्ली (जेएनएन)| एप्पल का स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन आईफोन 8 इस 12 सितम्बर आईफोन 7s और आईफोन 7s प्लस के साथ लॉन्च होगा| कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए इन्वाइट्स सेंड कर दिए हैं| अपने पिछले इन्वाइट्स की तरह इस बार एप्पल की तरफ से कोई हिंट नहीं दी गई है| इस बार का इन्वाइट बहुत सामान्य सा है | इन्वाइट पर एप्पल को रंगबिरंगा लोगो है और साथ में एक मैसेज है| इन्वाइट पर लिखा गया है- let's meet at our place. हालांकि रंग-बिरंगे लोगो से यह अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी नए कलर्स के आईफोन लेकर आ सकती है|

आईफोन 8 के फीचर्स लीक:

एक समय ऐसा था जब एप्पल के आने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती थी| इसका मतलब आपले के लांच होने वाले प्रोडक्ट राज ही रहते हैं| लेकिन अब ऐसा नहीं है| अब तो फ़ोन लॉन्च होने से पहले ही उसके फीचर्स लीक हो जाते हैं| इस वजह से हम सभी को पहले ही अनुमान हो जाता है की कंपनी अपने नए स्मार्टफोन में क्या खास लेकर आने वाली है| आईफोन 8 के साथ भी कुछ ऐसा ही है| आईफोन 8 के लगभग सभी टॉप फीचर्स की जनकारी लीक हो चुकी है| अगर आपको अभी तक इन आने वाले फीचर्स के बारे में नहीं पता तो आइये जानें आईफोन 8 में आने वाले कुछ बड़े फीचर्स के बारे में:

आईफोन 8 की कीमत:

आईफोन 8 की कीमत को लेकर आयी एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें उन सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया गया है, जिसमें आईफोन 8 के 1,000 डॉलर से महंगा होने की बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 8 की कीमत 1,000 डॉलर से कम हो सकती है। सीएनबीसी द्वारा पब्लिश किए गए यूएसबी विश्लेषक स्टीवन मिल्युनोविक के एक ताजा इनवेस्टर नोट में कहा गया है कि आईफोन 8 की शुरुआती कीमत 850 डॉलर से 900 डॉलर यानि करीब 55,100 रुपये से 58,400 रुपये तक हो सकती है।

The firm sent invites to key media for the event, which is also expected to see the launch of an iPhone 7s and 7s Plus, a new version of the Apple Watch and a new 4K Apple TV.

टच आईडी, ग्लास सैंडविच, रैपअराउंड डिजाइन होगा खास:

ऐसा माना जा रहा है की एप्पल आईफोन 8 तीन मॉडल पर काम करेगा। सबसे बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। बाकि दो मॉडल में 4.7 और 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईफोन में एल्यूमीनियम बैक कवर न होकर “glass sandwich” डिजाइन लिया जाएगा। इसी के साथ आईफोन 8 में OLED डिस्प्ले होगा। आईफोन के सबसे बड़े वर्जन में “wraparound” डिजाइन होगा। इसमें ग्लास के नीचे Touch ID मौजूद होगा। इसी के साथ एप्पल आईफोन 8 में facial recognition फीचर भी लेकर आ सकता है।

बेहतर होगा फोन का कैमरा

आईफोन 8 पहले से भी बेहतर कैमरा से लैस होगा| यह एक ऐसा एरिया था जहाँ अब तक आईफोन अपने प्रतिस्पर्धियों से थोड़ा पीछे था| आईफोन 7 और 7 प्लस के कैमरा सेंसर गूगल पिक्सल और सैमसंग S8 से कई पीछे हैं| खबरों की माने तो आईफोन 8 इस एरिया में भी बेस्ट लेकर आने वाला है|

आईफोन 8 में ले पाएंगे AR का अनुभव

आईफोन 8 के फ्रंट और बैक कैमरा हार्डवेयर में इस तरह के हार्डवेयर का प्रयोग होगा जिससे यूजर्स फोन को AR (ऑगमेंटेड रियलिटी) डिवाइस के रुप में इस्तेमाल आकर पाएंगे|

- आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिंग होने की भी खबर है|

पहले से ज्यादा स्मार्ट होगा आईफोन:

iOS 11 अपडेट के साथ आईफोन 8 में सिरी पहले से ज्यादा स्मार्ट होगा। यह आपके आस-पास के बारे में आपको अवगत कराएगा। साथ ही यह आपकी अपकमिंग मीटिंग्स का समय और जगह आदि की भी जानकारी देगा। कंपनी ने कहा है कि हम एक फोन ऐसा फोन यूजर्स को देना चाहते हैं जो उनके दिन-प्रतिदिन के औसत कार्यों का ध्यान रखे।

आईफोन 8 की वीडियो भी हुई थी लीक:

लीक हुए आइफोन 8 के वीडियो को टिपस्टर Benjamin Geskin ने पोस्ट किया था। आपको बता दें कि यह वही टिपस्टर है जिन्होंने पिछले समय में फोन से जुड़े तस्वीरें और लाइव इमेज को लीक किया था। आपको बता दें कि इस वीडियो में फोन को हाथ में लेकर दिखाया गया है जिसमें फोन के बैक और फ्रंट साइड को दिखाया गया है। इस वीडियो में स्मार्टफोन के बैक में ग्लास दिखाया गया है। इसके अलावा फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप और मेटल फ्रेम में दिखाया गया है। इसमें फोन के पावर बटन को पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा दिखाया गया है। सबसे खास बात यह कि इस फोन के फ्रंट में होम बटन को नहीं दिखाया गया है।

Apple, Apple iPhone 8, iPhone 8 launch, iPhone leaks, Apple iPhone 8 September 12, iPhone 8 event, iPhone 8 launch date, Apple iPhone 8 September 12, iPhone 8,

हो सकते हैं दो सिंगल ग्रिल स्पीकर्स:

जारी हुए वीडियो में फोन में कंपनी का कई लोगो नहीं दिखाया गया है। तो, हो सकता है यह एक डमी फोन हो। इससे पहले स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकरियां लीक हो चुकी है। हाल ही में लोकप्रिय ट्विटर स्पाई OnLeaks ने भी फोन से जुड़े जानकरी लीक की थी, जिसके मुताबिक, गियर इंडिया ब्लॉग के सहयोग से एक कम्यूटर एडेड डिजाइन पर आधारित वीडियो बनाया गया है। इसमें फोन का बाहरी हिस्सा दिख रहा है। वीडियो के मुताबिक, इस फोन में बेहद स्लिम बेजल और एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है। बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि फोन में 2 सिंगल-ग्रिल स्पीकर्स दिए गए होंगे। साथ ही लाइटनिंग यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। बायीं तरफ, रिंग/साइलेंट बटन समेत वॉल्यूम बटन है।

आईफोन 7s और 7s प्लस के फीचर्स और कीमत

हालांकि आपले इवेंट की स्पॉटलाइट आईफोन 8 पर होगी| लेकिन कंपनी आईफोन 7s और 7s प्लस स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है| ये दोनों फोन हार्डवेयर इम्प्रूवमेंट के साथ आएंगे| इन दोनों में ही भीतर कैमरा आने की उम्मीद है | डिजाइन की मामले में यह आईफोन 7 और 7 प्लस की तरह ही होंगे|
इसी के साथ इनका स्क्रीन साइज भी मौजूदा आईफोन्स की तरह ही होगा| दूसरे शब्दों मेंम आईफोन 7s 4.7 इंच की स्क्रीन और आईफोन 7s प्लस 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा|

कीमत के मामले में भी ये मौजूदा आईफोन 7 और 7 प्लस की कीमत में ही आएंगे| सामान्य शब्दों में, आईफोन 7s और 7s प्लस सामान्य S अपडेट होंगे| भारत में आईफोन 7s और 7s की कीमत 70,000 रुपये के आस-पास होने का अनुमान है|