iPhone 8 512 जीबी स्टोरेज के साथ 12 सितंबर को हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट
आईफोन 8 को 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किए जाने का दावा किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की कंपनी एप्पल ने अपने सितंबर में होने वाले आईफोन इवेंट के बारे में अभी तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर एप्पल अपने ट्रैंड को फॉलो करता है तो सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में कंपनी iPhone 8, iPhone 7s और iPhone 7s Plus को लॉन्च कर सकती है। वैसे तो iPhone 8 को लेकर कई खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब किसी फोन में इतनी ज्यादा इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 12 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
512 जीबी स्टोरेज के साथ हो सकता है पेश:चाइनीज टिप्सटर GeekBar ने दावा किया है कि iPhone 8 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, KGI सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग ची कुओ ने इससे पहले बताया था कि यह फोन 64 जीबी और 256 जीबी वैरिएंट के साथ आ सकता है। उन्होंने किसी और वैरिएंट के बारे में जिक्र नहीं किया था। इसके अलावा GeekBar ने यह भी दावा किया है कि NAND स्टोरेज ऑप्शन्स को अलग अलग सप्लायर्स द्वारा दिया जाएगा। 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज चिप्स को तोशीबा और सैनडिस्क द्वारा बनाया जाएगा। तो वहीं, 512 जीबी स्टोरेज चिप को सैमसंग और Hynix द्वारा बनाया जाएगा।
GeekBar 的消息称,今年的两款 iPhone 7s 和 iPhone 8 储存容量将翻倍,变为 64GB/256GB/512GB,与目前的 iPad Pro 一致。64GB/256GB 闪存由 Toshiba 和 Sand… https://t.co/ANQXA9TYeG pic.twitter.com/khgXGGiULJ
— 李大锤 (@Lizexi1992) August 24, 2017
12 सितंबर को हो सकता लॉन्च:
इसके अलावा Mac4Ever रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपना iPhone 8 इवेंट 12 सितंबर को आयोजित करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर यह लीक सही साबित होती है तो 12 सितंबर को लॉन्च होने के बाद तीनों फोन्स को 15 सितंबर से बुक किया जा सकेगा। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 7s, iPhone 7s Plus, और iPhone 8 की शुरुआती चरण में कम यूनिट्स उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें:
6000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन, 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस
इन 5 स्मार्टफोन की बैटरी है दमदार, कीमत 7000 रुपये से भी कम
ई कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स और वायरलेस हेडफोन्स पर दे रहीं 20000 रुपये तक का ऑफर