Move to Jagran APP

एप्पल आईफोन अब आ सकता है डुअल सिम वेरिएंट के साथ- रिपोर्ट

डुअल सिम स्मार्टफोन्स का दौर चल रहा है, लेकिन एप्पल एक ऐसी कंपनी है, जिसने अभी तक डुअल सिम स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2016 01:30 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। डुअल सिम स्मार्टफोन्स का दौर चल रहा है, लेकिन एप्पल एक ऐसी कंपनी है, जिसने अभी तक डुअल सिम स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। हालांकि, खबरों की मानें तो जल्द ही कंपनी अपनी इस पॉलिसी में बदलाव कर सकती है। आपको बता दें कि कुछ नए पेटेंट एप्लिकेशन से पता चला है कि एप्पल कंपनी अब आईफोन में डुअल सिम सपोर्ट देने के बारे में सोच रही है।

क्या है पेटेंट एप्लिकेशन में?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की दो पेटेंट एप्लिकेशन्स में कहा गया है कि आईफोन डुअल सिम वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि चीन की स्टेट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस को दिए एक दस्तावेज से आईफोन में डुअल-सिम फीचर आने की जानकारी मिली है। यह दस्तावेज इसी साल मार्च में जमा किया गया था और इसे 2016 में पब्लिश किया गया था। वहीं, एप्पल को पिछले हफ्ते ही डुअल सिम फंक्शन के पेटेंट की अनुमति मिल चुकी है।

पेटेंटे में फंक्शन के लिए क्या बताया गया?

कुछ मोबाइल डिवाइस ऐसे होते हैं, जिनमें दो सिम कार्ड इस्तेमाल करनी की क्षमता होती है। लोग दो सिम को बिजनेस और निजी तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी ज्यादातर देशों में टेलिकॉम कंपनियों के जरिए साझेदारी में अपना फोन बेचती है। ऐसे में अगर कंपनी डुअल सिम वेरिएंट लॉन्च करती है, तो एप्पल के टेलिकॉम कंपनियों से रिश्ते खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि डुअल सिम वेरिएंट भारत और चीन जैसे चुनिंदा बाजारों में ही पेश किया जाए।