Move to Jagran APP

एप्पल iPhone SE पर मिल रही भारी छूट, 20000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे फोन

कुछ रिटेलर्स ने iPhone SE को 19,999 रुपये में उपलब्ध होने का दावा किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 20 Mar 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
एप्पल iPhone SE पर मिल रही भारी छूट, 20000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे फोन

नई दिल्ली। एप्पल iPhone SE की कीमत में भारी कटौती की गई है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ रिटेलर्स ने iPhone SE को 19,999 रुपये में उपलब्ध होने का दावा किया है। केरल के एप्पल रिटेलर ITNetInfocom(@itnetinfocom) ने इस कीमत का दावा किया है। उसके मुताबिक, आईफोन एसई का 16 जीबी वर्जन 19,999 रुपये में जबकि 64 जीबी मॉडल 25,999 रुपये में उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस फोन को अप्रैल 2016 में 39,000 रुपये में लॉन्च किया गया था।

एप्पल कंपनी ने कुछ समय पहले ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। ग्राहकों को फोन की खरीद के 90 दिनों के अंदर 5,000 रुपये का कैशबैक दे दिया जाएगा। खबरों की मानें तो यह ऑफर 31 मार्च तक उपलब्ध होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, रिटेलर ने यह साफ किया है कि iPhone SE की कीमत, कैशबैक ऑफर के बाद की है। यह ऑफर केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध है।

इससे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया आईफोन 6 के 32 जीबी स्पेस ग्रे वेरिएंट पर 1,701 रुपये का डिस्काउंट दे रही थी। अमेजन के मुताबिक, यह फोन थर्ड पार्टी रिटेलर ई-मोबाइल के जरिए बेचा जा रहा है। इस पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है। वेबसाइट पर फोन की 30,700 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के बाद 28,999 रुपये का खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े,

रिलायंस जियो की फ्री सेवा खत्म होने के बाद भी ग्राहक नहीं छोड़ेंगे कंपनी का साथ: रिपोर्ट

वोडाफोन और आइडिया के Merger का हुआ एलान, एयरटेल को पछाड़ बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

Moto G5 Plus बना फ्लिपकार्ट पर सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन