iPhone X की प्री-बुकिंग भारत में आज से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर होगी शुरू
आईफोन एक्स को खरीदने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। जानें कहां से करें फोन को प्री-बुक
नई दिल्ली (जेएनएन)। एप्पल के एनिवर्सिरी एडिशन iPhone X की प्री-बुकिंग भारत समेत 55 देशों में आज से शुरू हो रही है। यह फोन अगले शुक्रवार यानी 3 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इस फोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया या फ्लिपकार्ट पर जाना होगा।
भारत में iPhone X प्री-ऑर्डर का समय और कीमत:अमेजन इंडिया या फ्लिपकार्ट पर iPhone X की प्री-बुकिंग दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरु की जाएगी। साथ ही यूजर्स एप्पल स्टोर पर जाकर भी इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। भारत में iPhone X के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये होगी। वहीं, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही एप्पल के लैदर और सिलिकॉन केस की कीमत 3,500 रुपये से शुरू है। iPhone X लैदर फोलियो की कीमत 8,600 रुपये और लाइटनिंग डॉक की कीमत 4,700 रुपये है।
iPhone X के फीचर्स:
इस फोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फेस आईडी, वायरलेस चार्जिंग और सर्जिकल-ग्रेड स्टेनलैस स्टील बॉडी दी गई है। यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में A11 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है।
किन-किन देशों में शुरू होगा प्री-ऑर्डर:
एनडोरा, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, कनाडा, चीन, क्रोशिया, साइप्रस, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, इस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, ग्रीनलैंड, ग्रंजी, हॉन्गकॉन्ग, हंगरी, आइसलैंड, भारत, आयरलैंड, इज्ल ऑफ मैन, इटली, जापान, जर्सी, कुवैत, लातेविया, लिंस्चेस्टीन, लिथुएनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, मैक्सिको, मोनाको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, प्लूटो दि रीको, कतर, रोमानिया, रूस, साऊदी अरब, सिंगापुर, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, ताइवान, यूएई, यूके, अमेरिका और यूएस वर्जिन आइसलैंड।
यह भी पढ़ें: