Move to Jagran APP

एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर 3 नवंबर से उपलब्ध होगा आईफोन X

भारत में एयरटेल के नए ऑनलाइन स्टोर्स पर 3 नंवबर से आईफोन X की बिक्री की जाएगाी

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 31 Oct 2017 06:00 PM (IST)
Hero Image
एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर 3 नवंबर से उपलब्ध होगा आईफोन X

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रमुख फोन निर्माता आईफोन X की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। वहीं, देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने नए लॉन्च किए गए ऑनलाइन स्टोर पर 3 नवंबर से आईफोन-X की बिक्री शुरू करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एयरटेल स्टोर आईफोन X के लिए प्री-ऑर्डर लेगा या नहीं। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एयरटेल आईफोन X के साथ कुछ ऑफर्स की पेशकश कर सकती है।

एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा आईफोन X:

एक सीनियर एक्सिक्यूटिव ने बताया कि, “भारत में आईफोन के कई लॉयल कस्टमर है जो आईफोन X खरीदने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया में फिलहाल आईफोन X के लिमिटेड स्टॉक को ही पेश किया जाएगा। इनमें से भारत में एयरटेल ऑनलाइन स्टोर एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां आईफोन X की बिक्री की जाएगी। ऐसे में यूजर्स को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर के जरिए आईफोन X को खरीदने का मौका मिलेगा।”

जियो भी दे रहा ऑफर:

वहीं, इस फोन के साथ टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो 70 फीसद बायबैक ऑफर लेकर आई है। अगर ग्राहक आईफोन X रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्टोर, jio.com, myjio app या अमेजन से खरीदते हैं तो जियो के बायबैक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफर 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक वैध होगा। इस ऑफर के तहत iPhone X यूजर्स को फोन खरीदने या एनरोलमेंट के अगले 12 महीनों तक कम से कम 799 रुपये का प्रति महीने रिचार्ज कराना होगा। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को 799 रुपये प्रति महीने का प्लान एक्टिवेट कराना होगा। 799 रुपये के अलावा प्रीपेड यूजर्स 9,999 रुपये का वन टाइम रिचार्ज करा सकते हैं। यह ऑफर नए व मौजूदा जियो यूजर्स के लिए वैध होगा।

आपको बता दें कि 12 महीने बाद यूजर्स को iPhone X वापस करना होगा। फोन चालू स्थिति में होना आवश्यक है। इसके बाद ग्राहकों को फोन की एमआरपी की 70 फीसद बायबैक राशि दे दी जाएगी। रिडंपशन (Redemption) अवधि 1 अक्टूबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक होगी। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी यूजर्स जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। वहीं, अगर ग्राहक सिटी बैंक के क्रेडिट और वर्ल्ड डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा।

भारत में iPhone X की कीमत:

भारत में iPhone X के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये होगी। वहीं, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही एप्पल के लैदर और सिलिकॉन केस की कीमत 3,500 रुपये से शुरू है। iPhone X लैदर फोलियो की कीमत 8,600 रुपये और लाइटनिंग डॉक की कीमत 4,700 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ जियो दे रहा 35000 रुपये का ऑफर

आज भारत में लॉन्च होंगे नोकिया के नए स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल्स

कैसा दिखता है दुनिया का पहला 5जी स्माटफोन, देखें तस्वीर