आज लॉन्च हो सकता है रिलायंस जियो का 500 रुपये वाला फीचर फोन, यहां देखें लाइव
रिलायंस इंडस्ट्री के एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 21 जुलाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होने जा रही है
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस इंडस्ट्री के एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 21 जुलाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होने जा रही है। चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर मोबाइल बाजार में एक मिसाल पेश करके नया बदलाव ला सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी रिलायंस AGM के दौरान काफी पहले से चर्चा में चल रहा जियो फीचर फोन पेश कर सकती है। इससे कंपनी के यूजर बेस को बूस्ट होने में मदद मिलेगी। पिछले साल सितंबर के बाद जियो की ग्रोथ अप्रैल महीने से काफी धीमी हो गई है। जियो फीचर फोन ही इस मीटिंग में एकमात्र मोलाबइल से संबंधित नहीं होगी। कंपनी इस मीटिंग में कुछ और भी पेश कर सकते हैं। यहां हम आपको इवेंट में होने वाली कुछ घोषणाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. जियो 4जी फीचर फोन:
जियो फीचर फोन बिना टचस्क्रीन के होगा जो एक अल्ट्रा-अपोर्डेबल 4जी वोल्ट से लैस होगा। हालांकि इस फोन में स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। यह जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा और कथित तौर पर इंटरनेट टिथरिंग, वीडियो कॉलिंग और जियो कंटेन्ट जैसे फिल्मों और टीवी शो को देखना। जनता के लिए इसकी कीमत व्यापक रूप से 500 रुपये रखी जाएगी। इसके साथ ही इस हैंडसेट को सब्सिडी भी दी जाएगी और कस्टम ओएस (केएआई ओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (कैओस प्लस) की सुविधा मिलेगी। रिलायंस जियो 4जी फीचर फोन को भारतीय भाषाओं के समर्थन के लिए डिजिटल वॉयस फीचर से लैस किया गया है।
इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले लगा होगा। इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 128GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। इसमें डुअल नैनो सिम (नैनो + स्टैंडर्ड सिम), 2 मैगापिक्सल रियर कैमर और VGA फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 2000mah की बैटरी के साथ एफएम रैडियो और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
2. जियो के सस्ते प्लान्स:
कंपनी ने इस महीने के शुरुआत में ही जियो के नये प्लान्स की घोषणा की है लेकिन कंपनी इतने पर ही नहीं रुकने वाली। रिलायंस जियो 80 से 90 रुपये की कीमत में नए प्लान्स की घोषणा कर सकती है। यह प्लान फीचर फोन के खरीदारों के लिए हो सकता है। मौजूदा यूजर इस प्लान का लाभ उठाने में सक्षम नही होंगे।
3. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड:
रिलायंस AMG बैठक में जियो ब्रॉडबैंड सर्विस भी लॉन्च कर सकता है। इसका नाम जियोफाइबर होगा। इसकी पहले से ही 6 शहरों में टेस्टिंग की जा रही है। कंपनी अब इसकी बाकी शहरों में भी टेस्टिंग करने का विचार बना रही है। जियोफाइबर ब्रॉडबैंड के तहत यूजर को 100GB डाटा और 100mbps की स्पीड दी जाएगी और यह सर्विस तीन महीनों के लिए मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए ग्राहक को रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर 4,500 रुपये दिए जाएगे।