1 जीबी डाटा रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ BSNL ने पेश किए दो नए प्लान, जानें डिटेल्स
दूरसंचार कंपनियां लगातार यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं। इसी के चलते कई नए प्लान्स पेश किए गए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय टेलिकॉम बाजार में दूरसंचार कंपनियां एक दूसरे को मात देने के लिए कई नए प्लान्स पेश कर रही हैं। साथ ही अपने मौजूदा प्लान्स को भी अपग्रेड कर रही हैं। इसी क्रम में रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा 159 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए हैं। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल ने भी दो नए प्लान पेश किए हैं। पहला प्लान 249 रुपये का है तो दूसरा प्लान 429 रुपये है।
जियो ने 159 रुपये वाले प्लान को किया अपग्रेड:
नए प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। यह खत्म होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड मिलेगी जो पहले 128 केबीपीएस थी। डाटा स्पीड के अलावा इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 300 एसएमएस और जियो एप्स का अनलिमिटेट एक्सेस दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 19 रुपये से 1,999 रुपये तक के प्लान्स ऑफर कर रही है। इनके तहत डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और जियो एप्स की सुविधा दी जा रही है।
बीएसएनएल के नए प्लान की डिटेल्स:
- 249 रुपये के प्लान का नाम Promotional STV है। इसके तहत प्रीपेड यूजर्स को बीएसएनएल से बीएसएनएल पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स समेत 1 जीबी 3जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
- वहीं, 429 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 90 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही बीएसएनएल से बीएसएनएल पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें:
मोटोरोला मोटो Z2 प्ले की कीमत में ही बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ बाजार में मौजूद है ये स्मार्टफोन्स
कम कीमत में ये हैं बेस्ट माइक्रोएसडी कार्ड्स
बाजार में उपलब्ध हैं बेहतरीन 4K डिस्प्ले टीवी, कीमत 1 लाख से शुरू