आइडिया का नया ऑफर, यूजर्स को दे रहा 70 GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल
आइडिया सेल्युलर ने अपने प्रीपेड़ यूजर्स के लिए 396 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। जिसमें यूजर्स को कॉलिंग और डाटा ऑफर मिलेगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो के मार्किट में आने के बाद से सभी टेलिकॉम कंपनियों में डाटा और कॉलिंग प्लान को लेकर प्राइस वॉर शुरू हो गई है। टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए हर रोज एक नया प्लान लॉन्च कर रही है। इसी के तहत देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 396 रुपये में 70 जीबी डाटा दे रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने यह प्लान सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स के लिए पेश किया है। आइये इस प्लान को कुछ इस तरह से समझते है..
अनलिमिटेड आइडिया-से-आइडिया लोकल और STD कॉल
दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3,000 मिनट मिलेंगे जिसमें यूजर लोकल और STD कॉल कार सकते हैं। इसके अलावा प्रति दिन 1 जीबी की दैनिक सीमा के साथ 70 जीबी 3 जी डाटा दिया जाएगा। दैनिक सीमा के समाप्त होने पर यूजर को अलग से चार्ज देने होंगे।
मोबाइल डाटा
396 रुपये के रिचार्ज पैक में रोज 1 जीबी 3 जी डाटा, जो कि हाई स्पीड के साथ मिलेगा। डेली लिमिट खत्म होने पर चार्ज लगेंगे।
कॉल
इस प्लान में आइडिया-से-आइडिया कॉल फ्री होगी। जबकि आइडिया सेल्यूलर से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 396 रिचार्ज पैक में 300 मिनट रोज मिलेंगे। वही, हफ्ते भर के लिए यूजर को 1200 मिनट दिए जायेंगे। लिमिट के खत्म होने पर यूजर को 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल के चार्ज देने होंगे।
हाल ही में वोडाफोन इंडिया ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 786 रुपये का स्पेशल प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल/ एसटीडी कॉल के साथ फ्री रोमिंग कॉल की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा डाटा की अगर बात करें तो, इसमें 25 GB 3G/4G डाटा भी दिया जाएगा। इस प्लान की जानकरी टेलिकॉम ब्लॉगर संजय बाफना ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है। साथ ही, ध्यान रखें कि वोडाफोन ने पिछले साल से मुफ्त रोमिंग की सुविधा दे रहा है। इस प्लान के तहत यूजर अनलिमिटेड फ्री नेशनल और रोमिंग कॉल का आनंद ले सकतें हैं।
यह भी पढ़ें:
फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल शुरु, लेनोवो का यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 999 रुपये में
मुफ्त नहीं रहेगा यूपीआई पेमेंट सिस्टम, देना पड़ सकता है अतिरिक्त शुल्क