जियो को टक्कर देने RCom ने पेश किया 299 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा प्लान
आरकॉम ने एक नया प्लान पेश किया है जिसके तहत अनलिमिटेड कॉल, टेक्स्ट और डाटा दिया जा रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस कम्यूनिकेशन RCom ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एक नया रेंटल प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 299 रुपये है। यह बात कंपनी की तरफ से ट्वीट कर दी गई है। हालांकि, इस ट्वीट से यह पता नहीं चल पाया है कि यह प्लान प्री-पेड के लिए है या पोस्टपेड के लिए। ट्वीट में यह कहा गया है कि रिलायंस मोबाइल ने अब तक का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है! 299 रुपये प्रतिमाह की दर पर। रिलायंस ने यह प्लान टेलिकॉम सेक्टर में चल रही टैरिफ वार के तहत पेश किया है।
क्या है प्लान?RCom द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में यह बताया गया है कि 299 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, टेक्स्ट और डाटा दिया जाएगा। अभी इस प्लान के लिए इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए यूजर्स को Eshop.com पर जाना होगा।
Reliance Mobile introduces the lowest rates ever! Starting at Rs. 299 monthly rental.
— Reliance Mobile (@RelianceMobile) 9 August 2017
Buy here: https://t.co/fFeoVGWuOg pic.twitter.com/jX2nCIXJOe
एयरटेल ने भी जारी किया नया प्लान:
एयरटेल ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 399 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 84 दिनों तक 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। एयरटेल का यह नया प्लान जियो के 399 रुपये के प्लान के समान है। ऐसे में माना जा रहा है कि एयरटेल ने यह प्लान जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया है।
जानें प्लान की डिटेल्स:
एयरटेल वेबसाइट के मुताबिक, इस ऑफर का लाभ केवल वही यूजर्स उठा पाएंगे जिनके पास 4जी हैंडसेट और 4जी सिम होगी। इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉल्स (लोकल और एसटीडी दोनों) भी दी जाएंगी। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। इसका सीधा मतलब यूजर्स को 84 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: