Jio Effect, ट्राई ने फ्री प्रमोशनल ऑफर के लिए की नए नियमों की शुरुआत
ट्राई ने बताया कि कंस्लटेशन पेपर को रिलायंस जियो की फ्री प्रमोशनल सर्विस से जुड़े विवाद और समाधान के लिए तैयारी किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम नियामक (ट्राई) ने नई टेलिकॉम कंपनियों की टेस्टिंग सर्विसेज के लिए नए नियम एवं कायदे बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। ट्राई के मुताबिक, ‘‘दूरसंचार विभाग ने प्राधिकरण से कहा है कि वह किसी कंपनी द्वारा वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करने और नेटवर्क टेस्टिंग-कमर्शियल शुरूआत से पहले टेस्टिंग में शामिल होने वाले यूजर्स के रजिस्ट्रेशन और इसकी अवधि के बारे में अपनी सिफारिशें दें’’। साथ ही ट्राई ने बताया कि कंस्लटेशन पेपर को रिलायंस जियो की फ्री प्रमोशनल सर्विस से जुड़े विवाद और समाधान के लिए तैयारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले पर टिप्पणी 29 मई तक और काउन्टर नोट 12 जून तक दिया जा सकता है।
नियामक ने क्यों की पहल?
दरअसल, मौजूदा दूरसंचार कंपनियों ने मांग उठाई थी कि कंपनियों की परीक्षण सेवाओं के बारे में स्पष्ट नियम होने चाहिए। यानी टेस्टिंग फेज में किस की सेवाओं की पेशकश किस स्तर पर की जा सकती है यह सब कुछ पहले से ही तय होना चाहिए। आपको बता दें कि जियो ने 5 सितंबर से अपनी फ्री सर्विसेस की शुरआत की थी। उस समय कंपनी के फ्री प्रमोशनल प्लान (वेलकम ऑफर) की अवधि 31 दिसंबर तक थी, जिसके बाद इसे बढ़ाकर (हैप्पी न्यू ईयर ऑफर) 31 मार्च 2017 कर दिया गया था। वहीं, हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की अवधि खत्म होने के बाद कंपनी ने Summer Surprise ऑफर का एलान किया, जिसके तहत यूजर्स को प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ 303 रुपये का रिचार्ज कराने पर 3 महीने के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा था। हालांकि, ट्राई के सुझाव के बाद कंपनी ने इस प्लान को वापस ले लिया था।
समर सरप्राइज ऑफर के बंद होने के बाद कंपनी ने धन धना धन ऑफर पेश किया, जिसके तहत प्राइम मेंबरशिप होना अनिवार्य है। वहीं, अगर यूजर अपना पहला रिचार्ज 309 रुपये का कराते हैं, तो उन्हें अनलिमिटेड डाटा (1 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। एयरटेल ने जियो के इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि जियो का नया ऑफर नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है। कंपनी ने कहा कि जियो का नया प्लान उसके पिछले प्लान की ही तरह है, जिस पर टेलिकॉम रेग्युलेटर ने रोक लगाई थी। साथ ही एयरटेल ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री की वित्तीय स्थिति खराब हो रही है। ऐसे में इस बात पर एक्शन लेना बेहद जरुरी है।
यह भी पढ़ें:
Nokia 3310 की भारत में 17 मई से शुरु हो सकती है शिपिंग, 5 मई से प्री बुकिंग
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस से यूजर्स हुए परेशान, आ रही रेड टिंट और फेस लॉक जैसी कई दिक्कतें