रिलायंस जियो प्लान में अब 1 जीबी नहीं 2 जीबी मिलेगा डाटा, जानें डिटेल्स
अगर यूजर 303 की जगह 499 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन 2 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। यह लाभ यूजर्स को 31 जून तक मिलेगा
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने Summer Surprise ऑफर का एलान किया है। प्लान की घोषणा के समय जियो ने टैरिफ प्लान की पूरी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब पूरा प्लान सामने आ गया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 3 महीने तक फिर से यूजर्स को फ्री सर्विसेस दी जाएंगी। आपको बता दें कि 15 अप्रैल तक प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपये या उससे ऊपर के रिचार्ज कराने पर यूजर्स 3 महीने तक फ्री 4जी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा, जिसमें यूजर को हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की तरह हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिसके तहत यूजर्स को 2 जीबी 4जी डाटा मिल सकता है। अगर यूजर 303 की जगह 499 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन 2 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। यह लाभ यूजर्स को 31 जून तक मिलेगा। उसके बाद 499 रुपये वाला रिचार्ज एक्टिव हो जाएगा। इसका सीधा मतलब कि यूजर्स को अगला रिचार्ज अगस्त में कराना होगा। आपको बता दें कि यह लाभ 15 मार्च तक रिचार्ज कराने पर ही और प्राइम मेंबर को ही मिलेगा।
क्या है Summer Surprise ऑफर?
इस ऑफर के तहत फ्री सर्विस को तीन महीने तक के लिए बढ़ाया गया है। लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर यूजर ने Summer Surprise ऑफर के एलान से पहले प्राइम सब्सक्रिप्शन लिया है और साथ में 303 रुपये का रीचार्ज कराया है, तो आपके लिए यह ऑफर जुलाई 2017 से लागू होगा। वहीं, अगर यूजर ने इस ऑफर के एलान के बाद प्राइम मेंबरशिप ली है, तो यूजर को 303 रुपये का रिचार्ज कराना होगा और फिर फ्री सर्विस चालू रहेंगी। तीन महीने बाद 303 वाला प्लान शुरु हो जाएगा।
यह भी पढ़े,
यहां मिलेंगे Jio Summer Surprise ऑफर से जुड़े सभी सावालों के जवाब
Gionee A1 की प्री बुकिंग हुई शुरू, 4010 एमएएच बैटरी है खासियत, कीमत 19999 रुपये
Sony Xperia XZs स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स