जियो ने लॉन्च किये नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स, समान कीमत में अधिक डाटा का ऑफर
रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान्स के मामले में आप जितने का रिचार्ज कराएंगे उस हिसाब से आपको वैलिडिटी प्राप्त होगी
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने जून अंत तक अपने प्राइम यूजर्स को डाटा बेनिफिट देने के लिए नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च किये हैं। अभी तक कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर केवल तीन प्रीपेड प्लान्स लिस्ट किये थे। पर अब कंपनी ने अपने नए पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स लाने के लिए वेबसाइट अपडेट की है। प्लान्स की कीमत समान है पर इस बार यूजर्स को अधिक डाटा ऑफर किया जा रहा है।
पहले की ही तरह जियो के प्रीपेड प्लान्स 19 रुपये से शुरू होकर 9,999 रुपये तक उपलब्ध है। वहीं, पोस्टपेड प्लान्स 309 , 509 और 999 रुपये में उपलब्ध हैं। 309 रुपये और 509 रुपये के प्लान्स को 303 रुपये और 499 रुपये के प्लान्स से बदला गया है।
इसी के साथ, 309 रुपये या उससे अधिक के प्लान्स अब सिर्फ जियो प्राइम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जियो कस्टमर केयर के अनुसार नॉन-जियो प्राइम यूजर 19 रुपये से 149 रुपये के बीच के प्लान्स का ही लाभ उठा सकते हैं। और अगर उन्हें दूसरे प्लान्स चाहिए तो उन्हें जियो की प्राइम सदस्यता लेनी होगी।
रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान्स:
रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान्स के मामले में आप जितने का रिचार्ज कराएंगे उस हिसाब से आपको वैलिडिटी प्राप्त होगी। 19 रुपये का प्लान एक दिन के लिए वैध होगा। इसमें प्राइम यूजर को 200MB 4G डाटा और नॉन-प्राइम यूजर को केवल 100MB डाटा मिलेगा। इसी तरह अन्य प्लान्स में भी प्राइम और नॉन-प्राइम यूजर को अलग-अलग डाटा मिलेगा।
309 रुपये के पहले रिचार्ज पर यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी और प्रतिदिन 1GB 4G डाटा मिलेगा। प्रतिदिन की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट को 128kbps की स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। 509 रुपये के रिचार्ज पर प्रतिदिन 2GB 4G डाटा की लिमिट होगी। 9,999 रुपये के प्लान में 420 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर को पहले रिचार्ज पर 810GB 4G डाटा मिलेगा। इस लिमिट को खत्म करने के बाद इंटरनेट को 128kbps की स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। पहले रिचार्ज की तुलना में अन्य रिचार्ज कम लाभ देंगे।
नए प्रीपेड प्लान्स इस तरह हैं:
रिलायंस जियो पोस्टपेड प्लान्स:
पोस्टपेड जियो उपभोक्ताओं को 309 रुपये के पहले रिचार्ज पर 3 महीने की वैलिडिटी के साथ 90GB डाटा मिलेगा। इसकी प्रतिदिन डाटा लिमिट 1GB है। पहले रिचार्ज के उपरान्त होने वाले रिचार्ज में एक महीने की वैलिडिटी के साथ 30GB डाटा मिलेगा। 509 रुपये के पहले रिचार्ज पर 3 महीने की वैलिडिटी के साथ 180GB 4G डाटा मिलेगा। इसकी प्रतिदिन की लिमिट 2GB है। पहले रिचार्ज के उपरांत होने वाले रिचार्ज पर एक महीने की वैलिडिटी के साथ 60GB 4G डाटा प्राप्त होगा। 999 रुपये के रिचार्ज में प्रतिदिन डाटा का इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं है। इसमें यूजर को पहले रिचार्ज पर तीन महीने की वैलिडिटी के साथ 180GB 4G डाटा मिलेगा। इसके उपरांत एक महीने की वैलिडिटी के साथ 60GB डाटा मिलेगा।
नए पोस्टपेड प्लान्स इस तरह हैं:
रिलायंस जियो द्वारा पेश किये गए नए प्लान्स पिछले साल पेश किये गए प्लान्स से भिन्न हैं। लॉन्च के बाद से ही प्रीपेड प्लान्स की कीमत बदलती रही है। अब 149 रुपये का प्लान पहले के मुताबिक काफी अधिक ऑफर दे रहा है। जहां लॉन्च के समय जियो के पोस्टपेड प्लान्स की संख्या 7 थी। वहीँ, इसके पोस्टपेड प्लान्स की संख्या को घटा कर मात्र तीन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
Reliance Jio 4G लैपटॉप की 5000 रुपये से प्री बुकिंग शुरू, ऑनलाइन हुआ स्पॉट
Apple Day सेल: फ्लिपकार्ट पर आईफोन 6 मिल रहा मात्र 25000 रुपये में
LG G6 स्मार्टफोन 10000 रुपये के कैशबैक के साथ अमेजन पर उपलब्ध, साथ मिल रहा है 100 जीबी फ्री डाटा