Move to Jagran APP

रिलायंस जिओ का वेलकम ऑफर मार्च 2017 तक, कॉलिंग डाटा सब है फ्री

रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, रिलायंस जिओ अपने वेलकम ऑफर को 31 दिसंबर से बढ़ाकर मार्च 2017 कर सकती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2016 12:53 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, रिलायंस जिओ अपने वेलकम ऑफर को 31 दिसंबर से बढ़ाकर मार्च 2017 कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड अपनी फ्री सर्विस को और बढ़ा सकती है। कंपनी का टारगेट करीब 100 मिलियन यूजर्स को अपने साथ जोड़ना है। इसी टारगेट को पूरा करने के लिए वेलकम ऑफर मार्च 2017 तक चलाया जा सकता है। ये जानकारी जिओ की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के विश्लेषकों ने दी है।

वहीं, रिलायंस ने कहा है कि अगर दूसरी टेलिकॉम कंपनियां इंटरकनेक्शन में बाधा डालते हैं तो वेलकम ऑफर को बढ़ाया जा सकता है। विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि कोई भी टेलिकॉम कंपनी कितने भी प्रमोशन ऑफर लांच कर सकती है। इसपर कोई भी किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगा सकता है।

दूसरी तरफ, जिओ के स्ट्रैटिजी और प्लानिंग हेड अंशुमन ठाकुर ने कहा है कि कंपनी ने ट्राइ से बात कर अपनी परेशानी जाहिर की है। कंपनी ट्राइ को बताया है कि दूसरी कंपनियां इंटरकनेक्शन नहीं दे रही हैं जिसके चलते यूजर्स को अच्छी सर्विस नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही अंशुमन ने ये भी कहा कि जियो को वेलकम ऑफर की अवधि बढ़ाने के लिए टेलीकॉम रेग्यूलेटर की परमिशन की जरुरत नहीं है। आपको बता दें कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि एक महीने से भी कम में जिओ के साथ 16 मिलियन कस्टमर्स जुड़े हैं।

यह भी पढ़े,

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर 20000 रुपये तक की मिल रहा डिस्काउंट

केवल सैमसंग ही नहीं आपके फोन की बैटरी भी है इतनी खतरनाक!

वनप्लस की दिवाली सेल शुरु, वनप्लस 3 मिलेगा 1 रुपये में