Move to Jagran APP

पेमेंट बैंक के क्षेत्र में भी कदम रखेगा रिलायंस जियो, दिसंबर में हो सकता है लॉन्च

टेलिकॉम सेक्टर में हड़कंप मचाने के बाद अब रिलायंस जियो पेमेंट बैंक सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 10 Oct 2017 12:08 PM (IST)
Hero Image
पेमेंट बैंक के क्षेत्र में भी कदम रखेगा रिलायंस जियो, दिसंबर में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही पेमेंट बैंक सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो दिसंबर में पेमेंट बैंक लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह सर्विस RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी के तहत खोला जाएगा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पेमेंट बैंक सर्विस को जियो फोन के साथ लॉन्च करने की योजना बनाई थी। हालांकि, इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जियो को अपनी क्षमता का विवरण देने के लिए कहा था। आरबीआई ने कहा था की जियो को यह साबित करना होगा कि वो पेमेंट बैंक के सभी रेग्यूलेशन को पूरा कर पाता है या नहीं। कंपनी ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रिपोर्ट में इसे ही पेमेंट बैंक लॉन्च होने की वजह बताया गया है।

कैसे होगा पेमेंट बैंक से फायदा:

यह सर्विस छोटे बिजनेस के लिए काफी फायदेमेंद साबित होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके तहत 5 से 6 कर्मचारियों वाले बिजनेस के लिए पेमेंट बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाया जा सकता है। देखा जाए तो पेमेंट बैंक से मोबाइल के जरिए बैंकिंग काफी आसान हो जाएगी। साथ ही बैंकों के चक्कर लगाने से निजात भी मिल जाएगा। अगर जियो पेमेंट बैंक की बात करें तो सबसे अहम बात यह कि अगर जियो पेमेंट बैंक लॉन्च करता है तो वो कई नए ऑफर्स भी जारी कर सकता है। साथ ही जियो डेबिट कार्ड भी लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

ये स्मार्टफोन्स नहीं आए पसंद तो 30 दिन में मिलेगा पैसा वापस

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और आइडिया ने 84GB डाटा प्लान किए पेश

एटीएम से नहीं निकले पैसे और खाते से कट गए, तो तुरंत करना चाहिए ये काम