Move to Jagran APP

दिवाली से पहले जियोफोन की 6 मिलियन यूनिट्स की होगी डिलीवरी

जियोफोन की डिलीवरी की तरीख आगे बढ़ने से यूजर्स निराश हो गए थे| लेकिन अब उन यूजर्स के लिए खुशखबरी है की जल्द उनके हाथ में रिलायंस का सस्ता स्मार्टफोन होगा|

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 25 Sep 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
दिवाली से पहले जियोफोन की 6 मिलियन यूनिट्स की होगी डिलीवरी
नई दिल्ली(जेएनएन)। जियोफोन की अगस्त में हुई 6 मिलियन बुकिंग की डिलीवरी अब शुरू हो चुकी है। यह जानकारी पीटीआई ने रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चैनल पार्टनर के सूत्रों के हवाले से दी है। कंपनी ने पहले 15 दिनों में 60 लाख जियोफोन की डिलीवरी का लक्ष्य रखा है।

ग्रामीण इलाकों में पहले मिलेगा फोन

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार जियोफोन की डिलीवरी सबसे पहले ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में की जाएगी। इसके बाद फोन को शहरी इलाकों में पहुंचाया जाएगा।

चैनल पार्टनर ने कहा है, "मुकेश अंबानी ने कहा था कि Jio Phone ग्रामीण और शहरी भारत की डिजिटल दूरी को कम करने का काम करेगा। इस वजह से जियो फोन की डिलिवरी पहले ग्रामीण और छोटे शहरों में की जा रही है।"

आपको बता दें, रिलायंस जियोफोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हुई थी। बुकिंग के समय ग्राहकों को 500 रुपये देने पड़े थे। बाकि के 1000 रुपये हैंडसेट की डिलीवरी के समय देने होंगे। इसी के साथ अगर ग्राहक तीन साल बाद हैंडसेट वापस कर देते हैं तो उन्हें 1500 रुपये वापस मिल जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, "पहले 60 लाख फीचर फोन की डिलिवरी 10-15 दिन में कर दी जाएगी।" जियो फोन की बुकिंग फिर कब से शुरू होगी? इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अगर आपने जियो फोन की प्री-बुकिंग करा ली है, तो आप इसका डिलीवरी स्टेटस ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक कर सकते हैं:

क्या है ऑनलइन तरीका :

- इसके लिए आपको MyJio एप को डाउनलोड करना होगा।
- एप को ओपन करने के बाद Track order पर जाएं।
- अब अपनी डिटेल्स भर के, फोन को ट्रैक कर लें।

क्या है ऑफलाइन तरीका:

- इसके लिए आपको कस्टमर केयर कॉल करना होगा। ध्यान रहे की यह कॉल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करें।
- जियो कस्टमर केयर नंबर 18008908900 पर कॉल करने के बाद निर्देशों का पालन करें।
- कॉल के बाद आपको एसएमएस आएगा। इसमें स्टोर डिटेल्स समेत डिलीवरी डेट दी जाएगी।
 

यह भी पढ़ें:

बजट में नहीं है आईफोन 8 तो ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी First Choice

LG से लेकर Oneplus तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का ऑफर

ऑनलाइन सेल में भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं वायरलेस हेडफोन