Move to Jagran APP

रिलायंस जिओ सिम की होम डिलीवरी शुरु, ई-केवाईसी के जरिए घर बैठे ही मिलेंगी 9 सिम

रिलायंस जिओ ने यूजर्स के लिए एक नया कैंपेन शुरु किया है, जिसके तहत ई-कवाइसी के जरिए यूजर को घर पर ही जिओ सिम की डिलीवरी दी जाएगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2016 12:37 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने यूजर्स के लिए एक नया कैंपेन शुरु किया है, जिसके तहत ई-कवाईसी के जरिए यूजर को घर पर ही जिओ सिम की डिलीवरी दी जाएगी। ट्राई के मुताबिक, एक यूजर को 9 सिम तक दी जा सकती हैं। कंपनी ने सिम की होम डिलीवरी का फैसला अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए लिया है। आपको बता दें कि कंपनी 31 दिसंबर 2016 तक 100 मिलियन यूजर्स को जिओ के साथ जोड़ना चाहती है।

कैसे उठाएं जिओ सिम की फ्री होम डिलीवरी का लाभ?

इसके लिए यूजर्स को वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल करना होगा। इसके साथ ही सिम की होम डिलीवरी के लिए भी रिक्वेस्ट करनी होगी। सिम लेने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ, जिओ क्यूआर कोड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। जिओ एक्सपर्ट आपके घर आकर आधार कार्ड नंबर को वेरिफाइ करेंगे। जिओ एक्सपर्ट ई-केवाईसी के जरिए आपकी सभी आईडी को वेरिफाइ करेेंगे। यह कैंपेन दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसी बड़े शहरों में शुरु किया जा चुका है और जल्द ही इसे दूसरे शहरों में भी शुरु किया जाएगा।

रिलायंस जिओ के लॉन्च के बाद से ही रोजाना जिओ यूजर्स में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी चाहती है कि यूजर्स कम से कम एक बार जिओ सर्विस को इस्तेमाल जरुर करें। इसी के चलते कंपनी ने सिम की होम डिलीवरी शुरु कर दी है। ऐसे में जिओ सिम लेने के लिए यूजर को अब लंबी लाइन में खड़े होने की जरुरत नहीं है। आपको बता दें कि यूजर्स 31 दिसंबर तक फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेजेस का लाभ उठा सकते हैं।