जियो समर सरप्राइज प्लान हो चुका है खत्म, इस तरह अभी भी उठा सकते हैं ऑफर का लाभ
अगर आपने अभी तक ये ऑफर सब्सक्राइब नहीं किया है, तो जल्दी कीजिए, क्योंकि यह ऑफर कभी भी बंद किया जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी ट्राई के आदेश के बाद रिलायंस जियो ने समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस ऑफर की आखिरी तारीख के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है। अगर आपने अभी तक ये ऑफर सब्सक्राइब नहीं किया है, तो जल्दी कीजिए, क्योंकि यह ऑफर कभी भी बंद किया जा सकता है। आपके पास अभी भी मौका है, इस ऑफर का लाभ उठाने का।
क्या है Summer Surprise ऑफर?इस ऑफर के तहत फ्री सर्विस को तीन महीने तक के लिए बढ़ाया गया है। इसके लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन लेते समय 303 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद यूजर के नंबर पर तीन महीने के लिए फ्री सर्विसेस दी जाएंगी। तीन महीने बाद 303 वाला प्लान शुरु हो जाएगा।Summer Surprise ऑफर केवल उन्हीं यूजर्स के लिए लागू होगा, जिन्होंने 303 रुपये या उससे ऊपर का प्लान लिया है। वहीं, अगर किसी यूजर ने प्राइम मेंबरशिप लेते समय 149 रुपये का रिचार्ज कराया है और वो इस ऑफर को लेना चाहता है, तो उन्हें जियो एप से 303 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। अब आप ये सोच रहे होंगे कि 149 रुपये वाले प्लान का क्या होगा? तो हम बता दें कि अगर आपने पहले से 149 रुपये का रिचार्ज करा लिया है तो यह खत्म नहीं होगा। बल्कि Summer Surprise ऑफर खत्म होने के बाद यह प्लान लागू हो जाए। और इसके बाद 303 वाला प्लान लागू कर दिया जाएगा।
कब है जियो समर सरप्राइज ऑफर की आखिरी तारीख?
ट्राई ने नया आदेश जारी करते हुए समर सरप्राइज ऑफर को बंद कर दिया है। जियो ने भी इस फैसले को स्वीकार कर इस ऑफर को वापस ले लिया है। लेकिन कंपनी ने इसकी अंतिम तारीख की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने इतना ही कहा है कि इस स्कीम को जल्द से जल्द वापस लिया जाएगा।
क्या आपको अभी भी मिलगा समर सरप्राइज ऑफर का लाभ?
हां। यह ऑफर अभी भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और MyJio एप पर उपलब्ध है। अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं और आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको प्राइम सर्विस को सब्सक्राइब करना होगा। इसके लिए यूजर को एक साल के लिए 99 रुपये का वन टाइम पेमेंट करना होगा। इसका मतलब जब तक यह प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और MyJio एप पर है, तब तक इसका लाभ यूजर्स उठा सकते हैं।
ट्राई ने क्यों बंद कराया समर सरप्राइज ऑफर?
ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने बताया कि, “हमने जियो के कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर की जांच की और यह पाया कि रेग्यूलेटरी के अनुसार यह सही नहीं है। इसलिए हमने जियो को यह सर्विस बंद करने का सुझाव दिया।
यह भी पढ़ें,
बीएसएनएल का जियो को करारा जवाब, दे रहा 9 रुपये से भी कम में 10 जीबी डाटा प्रतिदिन
अमेजन इन 5 स्मार्टफोन्स पर दे रहा धमाकेदार ऑफर, एक्सचेंज के बाद मात्र 2449 रुपये में मिलेगा फोन