Move to Jagran APP

जियो लाया 3 करोड़ लोगों को वाई फाई देने का प्लान, नहीं लगेगा कोई चार्ज

जियो जल्द ही कॉलेजों में फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरु करने की तैयारी में है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
जियो लाया 3 करोड़ लोगों को वाई फाई देने का प्लान, नहीं लगेगा कोई चार्ज

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्चिंग से लेकर अब तक कई ऑफर्स और प्लान्स लॉन्च किए हैं। वहीं, कंपनी ने 4जी फीचर फोन भी लॉन्च किया है। सबसे अहम बात इसे शून्य कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके लिए यूजर्स को 1,500 रुपये का डिपॉजिट देना होगा। इसके साथ कंपनी ने तीन नए प्लान्स भी पेश किए थे। अब कंपनी ने एक और प्लान पेश किया है जिसके तहत करीब 3 करोड़ स्टूडेंट्स को फ्री वाई-फाई दिया जाएगा।

38 हजार कॉलेजों में मिलेगा फ्री वाई-फाई:

जियो टेलिकॉम और मोबाइल सेक्टर के अब स्टूडेंट्स को फ्री वाई-फाई देने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने यह प्लान एमएचआडी मिनिस्ट्री को दिया है। खबरों की मानें तो इंटरनेट प्रोवाइड करवाने के लिए जियो किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेगी। फिलहाल मंत्रालय की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

स्टूडेंट्स कर पाएंगे ऑनलाइन:

जियो कॉलेजों में फ्री वाई-फाई इसलिए देना चाहती है जिससे स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी कर पाएं। इसके लिए मंत्रालय ने स्वयं नाम का एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरु किया है। इसके जरिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल दिया जा रहा है।

जियो की तरफ से आया पहला प्रस्ताव:

आपको बता दें कि जियो ऐसी पहली टेलिकॉम कंपनी है जिसने ऐसा प्रस्ताव रखा है। सरकार ने सभी को मौका देने के लिए एक टेंडर जारी किया है। इस मामले पर अभी किसी भी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह योजना इसी साल शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

ई कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन्स पर दे रहीं Big डिस्काउंट, 999 रुपये से भी कम में मिल रहा हैंडसेट

सैमसंग से लेकर जियो तक ये 16 स्मार्टफोन्स जुलाई में हुए लॉन्च, फीचर्स के मामले में दमदार

सैमसंग और ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 18000 रुपये तक का ऑफर