Jio देने जा रही है इन जगहों पर सबको फ्री में इंटरनेट, जानें क्या है कंपनी का मेगा प्लान
रिलायंस जिओ 10 लाख वाइ-फाइ स्पॉट लॉन्च करेगा। यह सर्विस हर कोई व्यक्ति इस्तेमाल कर पाएगा, चाहे वो जिओ यूजर हो या नहीं
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर सिर्फ जिओ यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि उन यूजर्स के लिए भी है, जो दूसरी कंपनी की सर्विस इस्तेमाल करते हैं। इस नए प्लान के तहत कंपनी 10 लाख लोकेशन पर फ्री इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने के लिए तैयार है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस प्लान का फायदा हर व्यक्ति उठा सकता है, चाहें वो जिओ यूजर हो या न हो।
10 लाख फ्री वाइ-फाइ स्पॉट होंगे लॉन्च:कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, जिओ देशभर में 10 लाख लोकेशन पर वाइ-फाइ स्पॉट लगाने की तैयारी कर रही है। ये वाइ-फाइ स्पॉट बिल्कुल फ्री होंगे।
पब्लिक लोकेशन पर लगेंगे वाइ-फाइ स्पॉट:
इसके तहत मार्किट, स्कूल, रेलवे स्टेशन, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, बस स्टॉप, हॉस्पिटल, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल जैसे लोकेशन पर वाइ-फाइ स्पॉट लगाए जाएंगे।
यूजर्स को नहीं खर्च करना होगा उनका डाटा:
इस प्लान की खासियत यह है कि जब भी यूजर फ्री वाइ-फाइ लोकेशन पर जाएंगे, तो उनके फोन में अपने आप ही वाइ-फाइ शिफ्ट हो जाएगा। और जब तक यूजर्स उसी लोकशन पर रहेंगे, तब तक उनका डाटा खर्च नहीं होगा।
जिओ के कस्टमर नहीं हैं तो भी मिलेगा फायदा:
अगर आप रिलायंस जिओ के यूजर नहीं है, तो भी आप इस प्लान का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए यूजर को ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड के जरिए वाइ-फाइ सर्विस एक्टिवेट करनी होगी।